Ladli Bahana Yojana: मनमानी करने वालों की खैर नहीं, 90 VLE की ID ब्लॉक कर ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश
उमरिया कलेक्टर डॉ कृष्णदेव त्रिपाठी ने दिखाए सख्त तेवर

लाडली बहना योजना में मनमानी करने वालों की अब खैर नहीं है। सरकार ने अधिकारियों को लापरवाही पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। दरअसल चुनावी साल में लाड़ली बहना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। यही कारण है कि इसकी पूरी प्रकिया को नि:शुल्क रखा गया है, बावजूद इसके ई-केवाएसी व फार्म भरने के नाम पर महिलाओं से अवैध वसूली की जा रही है। जिसके खिलाफ अब प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। साथ ही योजना में सहयोग नहीं कर रहे जिम्मेदारों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
मामला विंध्य के उमरिया जिले से है जहां कलेक्टर ने लाडली बहना योजना में लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए आईडी बंद करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भराने और ई केवाईसी करने में सहयोग नहीं करने वाले जिले के 90 व्हीएलई की आईडी ब्लॉक करने और ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने जिले में संचालित सीएससी के संचालकों की बैठक लेकर योजना में सहयोग देने के निर्देश दिए थे। जिले के 90 व्हीएलई की ओर से बार-बार निर्देश के बावजूद भी काम प्रारंभ नहीं किया गया। जिसके बाद सहयोग ना करने वाले व्हीएलई के प्रतिवेदन एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत और मुख्य नगर पालिका अधिकारी की ओर से कलेक्टर को प्रेषित किया गया। कलेक्टर ने प्रतिवेदन को गंभीरता से लिया और एसडीएम, सीईओ और सीएमओ की अनुशंसा पर 90 व्हीएलई की आईडी ब्लॉक करने और ब्लैक लिस्टेड का आदेश दिया है।
दरअसल मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता की योजना है। उमरिया जिले मे भी लाडली बहना योजना के हितग्राहियों की ई-केवाईसी करने और आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही शिविर लगाकर की जा रही है।