Ladli Bahana Yojana: रीवा जिले में 2.36 लाख आवेदन दर्ज, सिरमौर जनपद सबसे आगे, मऊगंज पिछड़ा

आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगाए जा रहे शिविर

 | 
ladli bahana

Ladli Bahana Yojana: जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिले में 11 अप्रैल को शाम 6 बजे तक लाड़ली बहना योजना के 236227 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 5 मार्च से आरंभ की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं। आवेदन पत्र भरवाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं।  
 
जनपदवार आवेदनों की स्थिति
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 11 अप्रैल को शाम 6 बजे तक जनपद पंचायत गंगेव में 20335, हनुमना में 22416, जवा में 23674, मऊगंज में 17626, नईगढ़ी में 18814, रायपुर कर्चुलियान में 22222, जनपद पंचायत रीवा में 24054, जनपद पंचायत सिरमौर में 25386 तथा जनपद पंचायत त्योंथर में 22590 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं।

शहरी क्षेत्रों में ये रहे हाल 
नगर निगम रीवा में विभिन्न वार्डों में लगाए गए शिविरों में 18715 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराए गए। सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शिविर लगाए गए। इन शिविरों में नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 1143, चाकघाट में 1355, डभौरा में 2249, गोविंदगढ़ में 1541, गुढ़ में 1774 तथा नगर परिषद हनुमना में 1897 आवेदन पत्र भरवाए गए। नगर परिषद मनगवां में 1684, मऊगंज में 2263, नईगढ़ी में 1316, सेमरिया में 1435, सिरमौर में 1447 तथा नगर परिषद त्योंथर में 2291 आवेदन पत्र भरवाए गए। सभी उचित मूल्य की दुकानों, कॉमन सर्विस सेंटर तथा कियोस्क केन्द्रों में महिलाओं के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है।