महिलाएं ध्यान दें! लाड़ली बहना के आवेदन की डेट में होगी बढ़ोत्तरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया आश्वासन, बोले- परेशान होने की जरूरत नहीं 

 | 
rewa

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा लाडली बहना योजना के तौर पर की जिसमें 23 से 60 वर्ष की आयु वाली हर महिला के खाते में 1000 की राशि डिपॉजिट की जाएगी। इसी योजना के संबंध में सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर महिलाओं के आवेदन कराए जा रहे हैं बैंकों और सीएससी सेंटरों में लंबी-लंबी लाइनें हैं। 25 मार्च 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 रखी गई। लेकिन आवेदन सेंटरों में लगातार बढ़ रही महिलाओं की संख्या और उनकी सुविधाओं के मद्देनजर यह डेट आगे बढ़ाई जा सकती है। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।


लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आवेदन करने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए वहीं उन्होंने कहा कि यदि 30 अप्रैल 2023 यानी अंतिम दिनांक तक महिलाओं के फॉर्म जमा नहीं हो पाते तो ऐसी स्थिति में योजना के फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाई जा सकती है प्रदेश की महिलाओं को आश्वस्त करते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। 


दरअसल चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा प्रदेश की आधी आबादी से सीधा ताल्लुक रखता है। इसीलिए पूरा प्रशासन और सरकार इस बात पर विशेष ध्यान दे रहे हैं कि हर पात्र महिला को इसका लाभ मिल सके सीएम शिवराज सिंह चौहान कई मंचों में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश भी दे चुके हैं की लाडली बहना योजना के आवेदन प्रक्रिया में किसी भी तरह की चूक ना होने पाए। साथ ही साथ यह प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है, ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के द्वारा इस के नाम पर पैसा रखा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। 


यह महिलाएं होंगी पात्र
 लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने के लिए संबंधित महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही महिला का विवाहित होना भी आवश्यक है। महिला की आर्थिक आय ढाई लाख रुपए व उससे अधिक ना हो साथ ही 5 एकड़ से अधिक भूस्वामी महिला भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेगी।