Kisan Samman Nidhi: यदि अकाउंट में नहीं आ रही किसान सम्मान निधि की किस्त, तुरंत करें यह काम

सरकार ने बदल दिए हैं नियम आधार लिंक व आईपीपीबी में खाता अनिवार्य 

 | 
kisan

यदि आपकी भी पीएम किसान सम्मान निधि खाते में नहीं आ रही है तो तुरंत पोस्ट ऑफिस में पहुंच कर पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवा लें। इसके बाद ही किसान सम्मान निधि की राशि खाते में पहुंचनी शुरू हो जाएगी। ज्ञात हो कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है। यह राशि सीधे खातेदारों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है।

हितग्राहियों के लिए भारत सरकार ने नियम बदल दिए हैं। अब सभी खातेदारों धारकार्ड से लिंक एकाउंट मैं राशि भेजी जा रही है। पहले एकाउंट में सीधे राशि भेजी जाती थी। अब आधार लिंक एकाउंट में राशि भेजी जा रही है। आधारकार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इतना ही नहीं सभी हितग्राहियों को पोस्ट पेमेंट बैंक में एकाउंटर खोलना भी अनिवार्य किया गया है। 

अब इसी खाते में हितग्राहियों की किस्त पहुंच रही है। यदि किसी हितग्राही का बैंक से आधार लिंक नहीं है तो उनका भुगतान होल्ड कर दिया गया है। इन सभी अकाउंट धारियों को पोस्ट ऑफिस पहुंच कर या फिर गांव आने वाले पोस्टर मास्टर से आईपीपीबी में खाता खुलवाना अनिवार्य होगा। खाता खुलवाते ही आधार नंबर एक्टिवेट हो जाएगा। इसके साथ ही किस्त भी खाते में पहुंच जाएगी।


मिल रही राशि
सरकार आधारकार्ड से लिंक खातों में ही राशि भेज रही है। आधारकार्ड अनिवार्य होने के कारण कई हितग्राहियों के खातों में राशि भी नहीं पहुंच रही है। उनका खाता होल्ड में डाल दिया गया है। योजना के लाभार्थी खुद को वंचित किया जाना मन कर शांत बैठ गए हैं। ऐसे हितग्राहियों को कई किश्तें नहीं मिली। अब ऐसे हितग्राहियों के भी होल्ड अकाउंट एक्टिव हो सकते हैं। बस इन हिताग्राहियों को पोस्ट ऑफिस पहुंच कर पोस्टपमेंट बैंक में एकाउंट निधि खुलवाना होगा।

रिश्तेदारों के अकांउट नंबर जुड़वा रखे थे
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए कई हितग्राहियों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसके बाद इसमें बदलाव कर दिया गया। अकांउट नंबर के साथ ही हिताग्राही को आधार नंबर लिंक कराना अनिवार्य कर विदा गया है। अब किसान सम्मान निधि की राशि सीधे आधार कार्ड से लिंक अकांउट में ही भेजी जा रही है। यही वजह है कि सरकार ने सभी हितग्राहियों के लिए पोस्ट पेमेंट बैंक में अकांउट खोलना अनिवार्य कर दिया है। जिनके अकांउट होल्ड हैं और राशि नहीं आ रही है। वह पोस्ट ऑफिस पहुंच कर बैंक में अकांउट खुलवा सकते हैं। इससे आधार कार्ड अपडेट होने के साथ किसान सम्मान निधि का अकांउट भी अपडेट हो जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भी पहुंचने लगेगी।