Khargone Bus Accident: पुल की रेलिंग तोड़ती हुई सूखी नदी में जा गिरी बस, 22 लोगों की मौत

30 से अधिक घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, सीएम शिवराज ने व्यक्त की संवेदना

 | 
accident

एमपी के खरगोन जिले में मंगलवार सुबह बड़ा बस हादसा हो गया। जिसमें 22 यात्रियों की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार बस 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे जा गिरी जिसमें दो दर्जन यात्री हताहत हुए हैं इनमें से तीन बच्चे 9 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल है दरअसल बस डोंगरगांव और 10 रंगा के बीच बॉर्डर नदी के पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे जा गिरी नदी सूखी हुई थी और हादसा भयानक हो गया।

bus

घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं वही लगभग 30 से ज्यादा घायलों को अस्पताल ले जाया गया जबकि साथ गंभीर मरीजों को इंदौर में भर्ती किया गया है बताया जा रहा है कि बस में 50 से 60 लोग सवार थे जबकि यह हादसा मंगलवार सुबह 8:00 से 9:00 के बीच हुआ। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव से 5 मिनट पहले ही बस निकली थी तब उसकी रफ्तार काफी तेज थी।

accident

बता दें कि यह हादसा खरगोन जिला मुख्यालय से 34 किलोमीटर दूर उन थाना क्षेत्र के डूंगर गांव के समीप हुआ है फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका माना जा रहा है कि सुबह-सुबह ड्राइवर को नींद का झोंका आया होगा और बस अनियंत्रित हो गई।

bus

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन बस हादसे को लेकर दुख जताया है राज्य सरकार की ओर से खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि , गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।