Kamal Nath Targeted CM Shivraj: चौपट राज, चौपट सरकार और चौपट मध्य प्रदेश.. ये हालिया तस्वीर: कमलनाथ
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना
प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर कुछ की समय शेष है ऐसे में नेता विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर ताबड़तोड़ हमला बोला है। दरअसल बालाघाट जिले के परसवाड़ा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में सब खस्ताहाल है। हर वर्ग परेशान है..चौपट राज, चौपट सरकार और चौपट मध्य प्रदेश ये हालिया तस्वीर है। उन्होने कहा कि अब जनता समझ रही है कि उनके साथ कितना बड़ा धोखा हुआ है और बीजेपी जितना भी प्रलोभन दे, अब लोगों पर उसका कोई असर नहीं होने वाला है।
पेसा के शुुरुआत में ही हुआ घोटाला
उन्होने कहा कि ये चुनाव केवल विकास का नहीं है बल्कि इस चुनाव से ये मुद्दा भी जुड़ा हुआ है कि हम प्रदेश को किस पटरी पर ले जाना चाहता हैं, इसका कैसा भविष्य चाहते हैं। उन्होने कहा कि पेसा कानून की शुरुआत में ही घोटाला शुरु हो गया है और बीजेपी इसका सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है, वो आदिवासियों के हित में काम नहीं कर रही।
प्रदेश का हर वर्ग है परेशान
कमलनाथ ने कहा कि 'आज प्रदेश में किसान, नौजवान और छोटा व्यापारी सब परेशान है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रलोभन देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। 18 साल इनको बहनें, किसान, नौजवान याद नहीं आएं और चुनाव के पांच महीने पहले अपना पाप धोने के लिए ये सब घोषणाएं की जा रही है। लेकिन मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है कि वो इसका भविष्य सुरक्षित रखेंगे।
बजरंग दल वाले गिल्टी क्यों फील करते हैं
वहीं कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने के सवाल पर पीसीसी चीफ ने कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी भी नफरत या सामाजिक विवाद फैलाने वाले संस्था या व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए। यही हम भी कहते हैं। हमारा कोई टार्गेट नहीं है। फिर बजरंग दल वाले गिल्टी क्यों फील करते हैं कि ये हमारे लिए हैं। अगर वो ये सब नहीं कर रहे हैं तो उन्हें गिल्टी नहीं फील होना चाहिए।Ó
बीजेपी से नहीं बल्कि बीजेपी संगठन से है मुकाबला
वहीं उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश को सही रास्ते पर ले जाने के लिए एक विजन की जरुरत है, ये टेलीविजन से नहीं होता। शिवराज जी सिर्फ नाटक नौटंकी कर सोचते हैं कि प्रदेश सुधर जाएगा। लेकिन मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में अंतर है। उन्होने कहा कि हमारा मुकाबला सिर्फ भारतीय जनता पार्टी से नहीं है, बल्कि हमारा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के संगठन से है।