रीवा के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता रमाशंकर सिंह के नेतृत्व में हुआ हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम

 | 
MP

रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र  में कांग्रेस नेता व पूर्व त्योंथर कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में घुसरुम,टगहा और नौबस्ता गांव में दौराकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम किया गया। दावा किया गया है कि यात्रा को युवाओं एवं ग्रामीणों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है।


कार्यक्रम के दौरान रमाशंकर सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार जन विरोधी, किसान विरोधी सरकार है आज पूरे देश मे भ्रष्टाचार, महगाई और बेरोजगारी चरम पर है कही कोई विकास नही हुआ है फिर भी लोगो को भटकाने के लिए जनता के पैसे को बर्बाद कर विकास यात्रा निकाली जा रही है। लेकिन हकीकत यही है विकास कही हुआ ही नही है किसान अवारा पशुओ और बिजली की समस्या से जूझ रहे है लेकिन सरकार के लिए इनके पास समाधान का कोई प्रावधान नही है सिर्फ योजनाओ के पैसों का बंदर-बांट कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है इस सरकार में आम जनता पर महगाई, टैक्स, गुंडागर्दी, नशाखोरी और भ्रष्टाचार का इजाफा हुआ है।

MP

 यात्रा के दौरान विजय बहादुर सिंह सरपंच टगहा, भारत सिंह सेक्टर अध्यक्ष गढ़ी, विजय पाल सिंह सेक्टर अध्यक्ष टगहा, लालमणि आदिवासी ब्लाक अध्यक्ष गढ़ी,
धर्मेन्द्र सिंह पोलिंग एजेंट टगहा, रामश्रय प्रजापति घुसरुम,सुखलाल आदिवासी घुसरुम, राजेश सिंह मझियारी  बूथ प्रभारी, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उप सरपंच फुलदेउर, रामचन्द्र केवट सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।