Jabalpur News: जबलपुर में श्रीधाम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान फिसली कटनी की युवती, चेन पुलिंग कर लोगों ने बचाया

मदन महल स्टेशन में की घटना; Video वायरल
 | 
Jabalpur News

जबलपुर के मदन महल स्टेशन में विगत शुक्रवार को चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक युवती फ्लेटफॉर्म से नीचे जा गिरी। युवती को जख्मी हालत में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रोंगटे खड़ा करने वाला यह हादसा जबलपुर ( Jabalpur ) के मदन महल स्टेशन पर शुक्रवार को हुआ था,  जिसका वीडियो रविवार को सामने आया।

Jabalpur

रविवार को हादसे के वायरल वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि मदन महल स्टेशन पर श्रीधाम एक्सप्रेस ( Shri Dham Express ) ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलना शुरू होती है। इसी दौरान प्लेटफॉर्म में एक युवती दौड़कर आती है व चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है। हड़बड़ी में उसका पैर फिसल जाता है और वह चींखने लगती है। इसी बीच वहां खड़े लोग लड़की को बचाने की कोशिश में दौड़ते हैं, लेकिन वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गैप से नीचे जा गिरती है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन के भीतर बैठे यात्री जब इस रोंगटे खड़े करने वाले हादसे को देखते हैं तो चैन पुलिंग के जरिये ट्रेन रुकवा देते हैं। 

कटनी की युवती, जाना था भोपाल 

जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गुड मॉर्निंग को बताया कि युवती काजल दुबे कटनी की रहने वाली है तथा वह काम से जबलपुर आई थी। आगे उसे भोपाल जाना था। मदनमहल स्टेशन से उसे श्रीधाम एक्सप्रेस पकड़ना था। प्लेटफाॅर्म पहुँचने में वह थोड़ा लेट हो गई। उसने देखा देखा कि ट्रेन तो चलने लगी है। वह दौड़कर चलती ट्रेन में चढ़ना चाह रही थी कि दुर्घटना हो गई। युवती के हाथ-पैर में चोटें आई हैं लेकिन उसकी हालत खतरे से पूरी तरह बाहर है।