Jabalpur CBI Raid: गुटखा कारोबारी से सेंट्रल GST के डिप्टी कमिश्नर सहित 4 इंस्पेक्टर 7 लाख की घूस लेते पकड़ाए

गुटखा कारोबारी से हुई थी 35 लाख की डील, पहले ही ले चुके हैं 25 लाख 
 | 
CBi


Mp के दमोह जिले के गुटखा कारोबारी से 7 लाख की रिश्वत लेते सीबीआइ जबलपुर टीम ने सेंट्रल जीएसटी के आरक्षक कपिल काम्बले को गिरफ्तार किया है। कारोबारी का दावा है कि यह पूरी डील 35 लाख की थी और 25 लाख रुपए काम्बले पहले ही ले चुके हैं। सीबीआई केस दर्ज कर सेंट्रल जीएसटी के रसल चौक स्थित दफ्तर में जांच कर रही है। 

देर रात सीबीआई की टीम ने सीजीएसटी अधीक्षक व तीन आरोपी इस्पेक्टरों के घर को तराशी ली। जहां से 21 लाख रुपये बरामद होने की बात सामने आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले किश्त में ली गई यह रकम है। मामले में सीजीएसटी के 4 इस्पेक्टरों को भी किया है। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 18 मई को जिले के नोहटा के गुटखा तम्बाकू उत्पाद और बीड़ी कारोबारी भागीरथ राय और गिरिराज विजय के ठिकानों पर छापेमारी की। कई अनियमितताएं पाए जाने पर फैक्ट्री व फर्म के दफ्तर को सील कर दिया। फैक्ट्री को रिलीज कराने के लिए भागीरथ राय सीजीएसटी अफसरों के चक्कर लगा रहे थे।


भागीरथ के दावे के अनुसार अधीक्षक कपिल काम्बले को 5 जून को 25 लाख रुपए कम्बले का सीबीआई की टीम ने को दे दिए गए थे। शेष 10 लाख रुपए लिया। रिश्वतखोरी के इस मामले में की रकम के लिए दबाव बनाने पर सीजीएसटी के टीन इस्पेक्टर रेट इसकी शिकायत सीबीआइ एसपी जैन, विकास गुप्ता व प्रदीप जारी कारवारों को रकम पहुंचने की बात सिंह ने बताया कि आरोपी के तय होने पर भागीरथ जब से सात लाख रुपए बरामद किए सीजीएसटी दफ्तर पहुंचे तो उनके पहले दिए गए 25 लाख रुप साथ सीबीआई की टीम भी गई। जैसे के बारे में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।


 इसी सिलसिले में वे सीजीएसटी अधीक्षक कपिल काम्यले से मिले, जिनने फैक्ट्री खोलने की अनुमति देने के एवज में एक करोड़ की रिश्वत मांगी सौदा उन्होंने जीएसटी जबलपुर से की पुष्टि होने पर को भी आरोपी बनाया है। मे सीबीआइ टीम ने मंगलवार शाम को शामिल सीमो निरीक्षक उमेश