International Photography Festival 2023 : अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी फेस्टिवल में रीवा के रवि को मिला पहला स्थान

कोलकाता में 40 देशों की 5000 प्रविष्टियों में मारी बाजी,बढ़ाया विन्ध्य का मान
 | 
rAVI

रीवा के युवा रवि प्रकाश पाण्डेय के पोर्ट्रेट  'ख्वाबीदा'को कोलकाता में आयोजित AURA इंटरनेशनल फोटोग्राफी फेस्टिवल और अवार्ड्स में बेस्ट पोर्ट्रेट अवार्ड से नवाजा गया।यहां पर 40 देशों के 5000 प्रतिभागियों की प्रविष्टियां लगी हुई थी जिसमे रवि ने पहला स्थान प्राप्त किया।अपनी लगन व मेहनत के बल पर रवि अपने काम को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में कामयाब रहे,इसके साथ ही उन्होंने विन्ध्य,प्रदेश व देश का मान बढ़ाया।

AURA

रवि पाण्डेय ने इसका श्रेय ईष्ट मित्र,परिजनों सहित फोटोग्राफी गुरुओं पाकिस्तान के अदील अजीज व कौश्तुभ मिश्रा 'हिंदुस्तान से हूं' का आभार व्यक्त किया जिनसे उन्होंने पोर्ट्रेट फोटोग्राफी की बारीकियां सीखीं व इस मुकाम तक पहुंच सके।

International Photography Festival 2023
बेस्ट पोर्ट्रेट 'ख्वाबीदा'

इसके पहले रवि पाण्डेय के पोर्ट्रेट 'अर्ध – सत्य' को इटली के विश्व प्रसिद्ध फोटोग्राफी समारोहों में पूरे वर्ष प्रदर्शित करने के लिए चुना जा चुका है।जुलाई से इसे वहां प्रदर्शित किया जाएगा।इसमें पूरे भारत से केवल दो फोटोग्राफरों की प्रविष्टियां शामिल की गई हैं।

शौक को रवि ने रखा जिंदा

रवि पाण्डेय इन दिनों एलआईसी अमरपाटन में डेवलपमेंट ऑफीसर के पद पर हैं।इसके साथ ही वो समय निकाल कर देश के विभिन्न हिस्सों में फ़ोटोग्राफी करते रहते हैं।हालात को बयां करती उनकी तस्वीरें विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रमुखता से छपती रहती हैं।सीमित संसाधनों और सीमित समय के बावजूद रवि प्रकाश पाण्डेय ने अपने इस शौक को जीवित रखा और आज विश्व पटल पर धमाकेदार उपस्थित दर्ज कराई।