Indian Railways: ट्रेन से सफर का है प्लान तो ध्यान दें! आज से 17 जनवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

तीसरी लाइन के निर्माणकार्य के लिए सतना से रीवा-बिलासपुर समेत तीन जोड़ी ट्रेन की गई कैंसिल

 | 
train

अगर आप भी बाई ट्रेन रीवा या सतना से चिरमिरी, बिलासपुर, रायपुर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल आज यानी 9 जनवरी से 17 जनवरी तक रीवा-बिलासपुर, रीवा-चिरमिरी और रायपुर-दुर्ग गरीब रथ एक्सप्रेस तक रद्द रहेगी। इन ट्रेनों को रद्द किए जाने से से बिलासपुर, चिरमिरी और शहडोल के लिए सफर मुश्किल भरा रहेगा। 

इसके बारे में जानकारी देते हुए सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अन्तर्गत आने वाले अनूपपुर स्टेशन में प्री एनआई, व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी रेललाइन को जोड़ा जाएगा, जिस कारण से सतना रेलवे जंक्शन होकर अप- डाउन करने वाली 3 जोड़ी ट्रेनें 9 दिन रद्द रहेगी।

satna

 ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
बिलासपुर-रीवा (18247) एक्सप्रेस 8 से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रद्द। रीवा बिलासपुर (18248) एक्सप्रेस 9 से 17 जनवरी तक रीवा से रद्दा रुघा- चिरमिरी (11751) एक्सप्रेस 10 से 15 जनवरी तक रीवा से रद्द। चिरमिरी-रीवा (11752) एक्सप्रेस 11 से 16 जनवरी तक चिरमिरी से रद्द। लखनऊ-रायपुर (12535) गरीबरथ एक्सप्रेस 11 से 15 जनवरी तक लखनऊ से रद्द रायपुर-लखनऊ (12536) गरीबरथ एक्सप्रेस 12 से 16 जनवरी तक रायपुर से रद्द रहेगी।