Indian Railway: यात्रियों के ऊपर गर्म चाय गिरने से मची अफरा-तफरी; दो युवक चलती ट्रेन से गिरे, मौत

गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में बीना रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा 

 | 
train

चलती ट्रेन में अफरा तफरी मचने से दो यात्रियों को जान गंवानी पड़ी। मामला मप्र के बीना रेल्वे स्टेशन के आसपास की बताई जा रही है। गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में बीना रेलवे स्टेशन में एक चाय वेंडर चढ़ा। इस दौरान कोच में भीड़ थी, कुछ लोग ट्रेन के दरवाजे पर भी बैठे हुए थे। तभी अचानक  ट्रेन में वेंडर से यात्रियों पर चाय गिर गई। इससे कोच में अफरा-तफरी मच गई। गेट पर बैठकर यात्रा कर रहे दो युवक चलती ट्रेन से गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना बीना के करोंदा रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस सुबह करीब 6.30 बजे करोंदा स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान एक वेंडर चाय बेचने के लिए जनरल कोच में चढ़ा। भीड़ के बीच वेंडर के एक हाथ मौजूद गर्म चाय से भरे थर्मस का ढक्कन अचानक खुल गया। जिससे कई यात्री झुलस गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। इससे बचने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे तभी दरवाजे पर बैठे दो युवक चलती से नीचे गिर गए।  

बताया जा रहा है कि चाय गिरने से कोच में नीचे सो रहे विश्वनाथ (27) निवासी गोंडा, मनीष (25) निवासी महाराजगंज पुणे, दीपक (32) निवासी गोरखपुर के ऊपर चाय गिर गई। तीनों बुरी तरह झुलस गए। वे हड़बड़ाकर उठे तो कोच में अफरा-तफरी मच गई और सभी इधर-उधर भागने लगे। करोंदा स्टेशन पहुंचने पर भानगढ़ पुलिस को जानकारी दी गई। वहीं यात्रियों ने वेंडर को पकड़कर ट्रेन के बीना स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

मामले की जानकारी देते हुए इस घटना में जख्मी दीपक ने बताया, मैं सो रहा था कि अचानक गर्म चाय गिरी। मैं झुलस गया। अफरा-तफरी में गेट पर बैठे दो युवक नीचे गिर गए।   और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।