पति के वियोग में पत्नी ने फोटो सीने में लगाकर दे दी जान, मंजर देख हर कोई हो गया भावुक

एक माह पहले पति की ट्रेन से गिरकर हुई थी मौत, दु:ख सहन न कर सकी सुभद्रा

 | 
shahsol

कहते हैं कि इस संसार में प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं है। और वियोग सबसे बड़ा दु:ख है। पति पत्नी के प्रेम वियोग का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जान कर आप भी भावुक हो उठेंगे। दरअसल पति की मौत से दु:खी पत्नी ने मृतक पति की फोटो सीने में लगाकर फांसी में झूल गई। बताया जा रहा है कि तकरीबन एक माह पहले ट्रेन से गिरकर पति की मौत हुृई थी जिसके बाद से वह बेहद दु:खी रहने लगी थी।

परिजनों ने बताया कि पति के जाने के बाद महिला तनाव में रहने लगी थी। महिला के तीन बच्चे भी थे। मंगलवार सुबह उसके सास-ससुर ने कमरे में उसका फांसी के फंदे पर लटका शव देखा। तो उनके होश उड़ गए। इधर पहले से पिता के जाने से परेशान बच्चों के सिर मे दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पति के बिना नहीं रह सकी सुभद्रा
पूरा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शीला चौकी के कोलमी छोट गांव का है। भरा पूरा परिवार अचानक बिखर गया। महिला का नाम सुभद्रा चौधरी (32) बताया जा रहा है। बीते महीने आई एक खबर ने सुभद्रा को भीतर से तोड़ दिया था। दरअसल महाराष्ट्र में मजदूरी करने वाले महिला के पति अनिल की मार्च में टे्रन में गिर कर मौत हो गई थी। इस दु:ख को सुभद्रा सहन न कर सकी। और पति के बिना वह तनाव में रहने लगी। वह बार-बार अनिल को याद कर रोती रहती थी। खाने-पीने तक होश नहीं रहता था।

 सास-ससुर की समझाइश भी न आई काम
अनिल की मौत की खबर से उसके बूढ़े मां बाप तो परेशान तो थे ही लकिन सुभद्रा की स्थिति उससे भी ज्यादा बुरी थी। जब उन्होंने सुभद्रा की हालत देखी तो उन्होंने खुद संभाला। खराब हालत देख सास-ससुर ने काफी समझाया। उसके बाद वह कुछ समय ठीक रहने की कोशिश करती, लेकिन फिर वही हालत हो जाती। वह लगभग एक महीने तक इसी हालत में रही। और अंत में उसने इह लीला समाप्त कर दी।