Helicopter Pilot Training Center: अब उड़ान से जुड़ सकेंगे छोटे शहर, खजुराहो में हेलीकाप्टर पायलट प्रशिक्षण केंद्र शुरू

यह होगा एशिया का पहला हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग सेंटर, आरसीएस, उड़ान 5.2 और हेली सेवा-ऐप भी लांच

 | 
khajuraho

छतरपुर। जिस तरह से आपदा के समय केदारनाथ में हेलीकाप्टरों ने काम किया और लोगों की जानें बचाई। वो काबिले तारीफ था। केदारनाथ की तरह हम यहां आपदा की स्थिति में हेलीकाप्टरों को उपयोग ले सकते हैं। छोटेछोटे शहरों की उड़ान से जोड़ा जा सकता है और हम जल्द जोड़ने का काम करेंगे। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह बात खजुराहो में नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को हेली शिखर सम्मेलन 2023 में कही। सिंधिया ने कार्यक्रम के दौरान आरसीएस, उड्जून 5.2 और हेली सेवा-ऐप को भी लांच किया। 


इस अवसर पर खजुराहो सांसद वीडी शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। होटल रामाडा में आयोजित इस 5वें हेली शिखर सम्मेलन का आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंडइंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से संयुक्त रूप से किया गया था। कार्यक्रम का विषय रीचिंग द लास्ट माइल रीजनल कनेक्टिविटी, हेलीकाप्टर्स एंड स्माल एयरक्राफ्ट, हेलीकाप्टर एवं छोटे विमानों के जरिये क्षेत्रीय सीएम का हेलिकाप्टर ट्राले भाई को सोमवार कनेक्टिविटी कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन सत्र और उसके बाद एक तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया।


 केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि हेलीकाप्टर के लिए उड़ान 5.2 की शुरुआत की है और इसके तहत हमने वीजीएफ में वृद्धि और फेयर कैप कम किया है। इसी के साथ हमने हेली सेवा का नागदा। सीएम का हेलीकाप्टर पांच लाख रुपए क सिंगल विंडो सेवा प्लेटफार्म भी आरंभ किया है। इसके माध्यम से एटीसी से सारी स्वीकृतियां नागरिक अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। 


उन्होंने कहा, आज हमने छोटे एयरक्राफ्ट के लिए उड़ान 5.2 को भी आम्भ किया है। साथ ही उड़ान 5.0. के 22 रूट अवार्ड किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान भारत में हेलीकाप्टर और लघुविमान क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए पवनहंस और जेट सर्व के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने कहा कि मंगलवार का दिन खजुराहो के लिए ऐतिहासिक दिन है। खजुराहो को तीन एफटीओ (उड़ान प्रशिक्षण संगठन) की बड़ी सौगातें मिली है।