क्योटी किला घूमकर लौट रहे युवक को आधा दर्जन बदमाशों ने घेरकर चाकू से गोदा, मौत

गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी का मामला
 | 
rewa news

खबर रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी के सामने आ रही है जहां आधा दर्जन बदमाशों ने सरेराह युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर ढाई बजे युवक अपने दोस्त क्योटी किला घूमकर घर लौट रहा था कि अचानक  पहले से इंतजार कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने बाइक सामने लगाकर मारपीट करने लगे इसी बीच एक आरोपी ने कॉलेजी छात्र के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे युवक खून से लथपथ होकर नीचे गिर गया।

 

इसी दौरान घबराकर दोस्त ने डायल 100, गढ़ थाना व लालगांव चौकी की सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स के अनुसार पेट में गहरा जख्म लगने के कारण घायल ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है। मृतक की पहचाना मोहित साहू पुत्र उमेश 18 वर्ष निवासी भटवा लालगांव के रूप में की गई है। जो 19 मार्च को अपने एक दोस्त के साथ क्योटी किला दोपहर में घूमने आया था। 

 

इधर, लालगांव चौकी पुलिस घटना के समय साथ रहे दोस्त से मिली जानकारी के अनुसार जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जबकि दोस्त के द्वारा बताए गए आरोपियों के नामों के आधार पर पुलिस ने घर में   दबिश दी जा रही है। साथ ही परिजनों व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। है। आरोपियों को चिहिन्त कर पकड़ने का प्रयास जारी है।