MP में शिवराज सिंह चौहान सरकार फ्री में दे रही सरकारी नौकरियों के लिए कोचिंग, आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, कोचिंग के नाम पर अब प्राइवेट इंस्टिट्यूट गरीब युवाओं से नहीं वसूल पाएंगे मोटी फीस 

 | 
Shivraj Singh Chouhan

Free Coaching Yojana : MP में जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं उनके लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान  ( Shivraj Singh Chouhan ) सरकार एक खास योजना संचालित कर रही है। इस योजना में गरीब युवाओं के लिए सरकार फ्री कोचिंग स्कीम ( Free Coaching Yojana ) चला रही है।

 जानकारी के मुताबिक शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र जबलपुर में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को पीएससी, रेलवे, बैंकिंग, एसएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जा रही है।

एमपी फ्री कोचिंग योजना: आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल
इस केंद्र में आगामी 1 मई से नि:शुल्क कोचिंग शुरु हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, इसी माह 25 अप्रैल तक इस नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

 

एमपी फ्री कोचिंग योजना: ऐसे करें आवेदन
 ज्ञात हो कि जिले के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन, प्राचार्य शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, रामपुर पुलिस चौकी के पास, कौशल विकास संचालनालय के बाजू में, ग्वारीघाट रोड, जबलपुर ( म.प्र.) पिनकोड- 482008 के कार्यालय पर डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से कार्यालयीन एवं अन्य दिवसों में जमा करा सकते हैं।

एमपी फ्री कोचिंग योजना: MP का मूल निवासी होना जरूरी 
इस संबंध में और ज्यादा विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येंद्र सिंह मरकाम ने बताया कि इस केंद्र में नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन अनुसूचित जाति- जनजाति वर्ग का सदस्य और मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए तथा आवेदक के परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय ₹600000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

एमपी फ्री कोचिंग योजना: यह है पात्रता 
बताया गया है कि नि:शुल्क कोचिंग के लिए यह भी शर्त है कि आवेदक ने पूर्व में किसी भी परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण न लिया हो। वहीं प्रशिक्षण के लिए आवेदक का स्नातक होना आवश्यक है। प्रशिक्षण का माध्यम हिंदी होगा। प्रशिक्षण केंद्र में छात्रावास सुविधा उपलब्ध नहीं है। आवेदक के स्नातक परीक्षा में 55% या अधिक होने पर और अन्य आवश्यक अभिलेख जमा करने पर उसे नियमानुसार आवास सहायता राशि दो हजार रुपए और छात्रवृत्ति राशि 500 रुपए प्रतिमाह उपस्थिति के आधार पर देय होगी।

एमपी फ्री कोचिंग योजना: जरूरी दस्तावेज 
यह भी बताया गया है कि आवेदक को अपने आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल की मार्कशीट, हायर सेकेंडरी तथा स्नातक उत्तीर्ण की मार्कशीट, दो फोटो पासपोर्ट साइज की, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, कोविड-19 का पूर्ण टीकाकरण का प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना जरूरी है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए केंद्र के कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 0761-2663471 अथवा मोबाइल नंबर- 8889609588 पर कार्यालयीन समय व दिवसों में संपर्क किया जा सकता है।