तिलक कार्यक्रम में मेहमान बनकर आई लड़कियां, पार कर दिया 15.5 लाख से भरा बैग

शहडोल से बेटी के तिलक में जबलपुर आया था परिवार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

 | 
jbp

 

 


वैवाहिक सीजन के दौरान मैरिज गार्डेन से चोरों के गैंगों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। बीते दिनों रीवा के एक निजी मैरिज गार्डेन से रूपयों भरा बैग पार किए जाने के बाद अब जबलपुर का मामला सामने आया है। जहां तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान सोनी परिवार के 15 लाख 50 हजार रुपए से भरा बैग लेकर दो युवतियां रफूूचक्कर हो गईं। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के मुताबिक शहडोल से गोसलपुर (जबलपुर) आए सोनी परिवार के साथ घटना हुई है। वहीं पूरी वारदात मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। दोनों ने मैरिज गार्डन से रुपए चुराए और फिर एक कार में बैठकर निकल गईं। हालांकि दोनो पक्षों में से किसी ने भी उन युवतियों की पहचान नहीं कर सके। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत गोसलपुर थाने में की है। पुलिस मामले की जांच में जुटते हुए जबलपुर सहित आसपास के जिलों में भी दोनों युवतियों की फोटो भेजी है।

मामला बीते 25 नवंबर का बताया जा रहा है। बेटी का तिलक लेकर सोनी परिवार शहडोल से गोसलपुर जबलपुर आया हुआ था। सभी रस्में की जा रहीं थीं। हर कोई मेल जोल, कार्यक्रम आदि में व्यस्त था। इसी बीच युवतियां वारदात कर गईं। मौके  गोसलपुर पुलिस ने जब मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो एक युवती रुपए से भरा बैग लेकर बाहर निकलती हुई दिखी है। एक और युवती साथ है। युवतियों के साथी पहले से ही नेशनल हाईवे पर सफेद रंग की कार लिए खड़े थे। रुपए से भरा बैग लेकर कार गोसलपुर से जबलपुर की ओर जाते हुए दिखाई दी है।

7 दिसंबर को होना है शादी
बताया जा रहा है कि गोसलपुर धमधा निवासी गोविंद प्रसाद सोनी के बेटे अनुपम का विवाह शहडोल धनपुरी निवासी सोनी परिवार की बेटी के साथ 7 दिसंबर 2023 को होना है। शानिवार को तिलकोत्सव का कार्यक्रम गोसलपुर के हमलोग मैरिज गार्डन में चल रहा था। रात 8 बजे धनपुरी से सोनी परिवार के सदस्य फोरव्हीलर से गोसलपुर पहुंचे थे।