Fierce Fire In Rewa: कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

10 घंटे बाद आग में पाया गया काबू, डेढ़ करोड़ के केले जले, 50 बाइकें, प्रिंटिंग प्रेस, दस्तावेज चपेट में

 | 
rewa

रीवा के कोल्ड स्टोरेज के बिल्डिंग में लगी भीषण आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है जानकारी के मुताबिक आग मंगलवार रात करीब 12:30 बजे के आसपास लगी जिसे बुझाने में 10 घंटे का समय लगा है और आज बुधवार सुबह 11:00 बजे के आसपास बुझाई जा सकी। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार भीषण आगजनी में 50 बाइकें, डेढ़ करोड़ के केले, मशीन व प्रिंटिंग प्रेस भी जलकर खाक हो गया।

दरअसल यह पूरा मामला रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां भगवान शीत भंडार कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग में मंगलवार देर रात अचानक आग भड़क गई। शुरुआती जानकारी में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिसके बाद मंगलवार देर रात से फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियों ने लगातार आग बुझाने की कोशिश की सुबह 8:00 बजे तक आग को बुझा लिया गया लेकिन थोड़ी ही देर में फिर से आग भड़क गई जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।


जिस बिल्डिंग में आग लगी वह करीब 40 साल पुरानी बताई जा रही है जिसमें कोल्ड स्टोरेज के साथ-साथ प्रिंटिंग प्रेस, ऑटो पार्ट्स की दुकान विनोद फूड कंपनी व टेंट हाउस के साथ-साथ एक क्रशर ऑफिस भी मौजूद था। हालांकि गनीमत रही कि टेंट गोदाम तक आग नहीं पहुंच पाई टेंट गोदाम में छह एलपीजी सिलेंडर भी रखे हुए थे।


ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक रईस खान ने बताया कि उनकी खुद की 50 गाड़ियां टू व्हीलर जल कर खाक हुई है और उन्हें लगभग दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है वह इन्हें खरीदने और बनाकर बेचने का काम करते हैं इसके साथ-साथ और भी लोगों के नुकसान हुए हैं उन्होंने बताया कि वह रात 11:00 बजे दुकान बंद करके चले गए और करीब 12:30 बजे वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें फोन कर आगजनी की खबर दी।