Fake Currency: रीवा में नकली नोट चलाने वाले सरगना का पर्दाफाश, झारखंड और प्रयागराज से जुड़े थे तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, आरोपी के खाते में जमा 41 लाख रुपए फ्रीज़

 | 
rewa

रीवा में नकली नोट चलाने वाले सरगना का पर्दाफाश हो चुका है। रीवा पुलिस ने 5 महीने पूर्व 37000 के नकली नोटों की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि 30 दिसंबर 2022 को पुराने बस स्टैंड के पास पान की दुकान में एक युवक को पकड़ा गया था आरोपी का नाम मोहित मिश्रा का जिसके पास एक पैकेट बरामद हुआ था जिसमें पांच 500 के 74 नोट मिले थे।


पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि एमबीए स्टूडेंट के तार जाली नोट बनाने वालों से जुड़े हुए हैं जांच में पता चला कि पेटीएम से 10000 ट्रांसफर कर 37000 के नकली नोट मंगाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने रकम भेजने वाले व खाता नंबर देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मोहित मिश्रा को रिमांड में लेने के बाद जानकारियां एकत्रित की गई मोहित ने जानकारी दी कि वह इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के ग्रुप में देखा जो फेक करेंसी इंडिया के नाम से था। पुलिस झारखंड निवासी 25 वर्षीय युवक राजा कुमार राजा कुमार को भी गिरफ्तार किया है।


वही खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी का नाम अभिषेक गुप्ता और आयुष 21 वर्ष निवासी दामिनी हॉस्पिटल के पीछे प्रयागराज बताया जा रहा है इसी खाते से राजा कुमार पैसे निकालकर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लेता था पुलिस ने राजा कुमार के विभिन्न खातों में जमा 41 लाख रुपए फ्रिज करा दिया है और दोनों युवकों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।