Extent of Unemployment: चपरासी की भर्ती के लिए UG, PG सहित नेट और M. phil पास लोगों ने किया आवेदन
आठवीं पास के लिए 16 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की थी भर्ती, हाई कोर्ट पहुंचा मामला
एमफिल व नेट पास उम्मीदवार भी चपरासी बनने के लिए कतार में खड़े हैं। यह खबर कहीं और की नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की है जहां महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय , छतरपुर में 16 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। 8 मई तक आवेदकों से फॉर्म जमा कराए गए हैं।
इन पदों पर भर्ती होने के लिए 1797 लोगों ने आवेदन जमा किए हैं। 8वीं पास होने की पात्रता वाली इस नौकरी के लिए 800 ग्रेजुएट, 400 पीजी अभ्यर्थियों सहित एमफिल और नेट क्वालीफाइड अभ्यर्थियों ने भी आवेदन जमा किए है। कुलसचिव डॉ. एसडी चतुर्वेदी की ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के इन पदों के लिए 4 जून को लिखित परीक्षा कराई जाएगी। 7 सदस्यीय समिति इन परीक्षाओं के लिए गठित की गई है।
हाईकोर्ट तक गया भर्ती का मामला
हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई करते हुए हुए जस्टिस संजय द्विवेदी ने मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, विवि के कुलपति और प्रभारी कुलसचिव को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब | प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि भर्ती इस याचिका के फैसले के अधीन रहेगी।