Excess Of Oxen: भरी दोपहरी में बेजुबानों से ज्यादती, बैलों पर लादा कई क्विंटल सरिया, पुलिस ने की कार्रवाई
पशु प्रेमी ने की थी शिकायत, आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही बेजुबानों के साधन और सवारी पर प्रतिबंध लगा रखा है बावजूद इसके पैसों की लालच में जानवरों के साथ ज्यादती करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आ रहा है जहां प्राण सुखा देने वाली गर्मी के बीच कई क्विंटल सरिया का परिवहन बैलगाड़ी के माध्यम से किया जा रहा था यह दृश्य जिसने भी देखा उसके मुख से उफ निकल गया।
जानकारी के अनुसार 8 जून गुरुवार की दोपहर बाणगंगा थाना क्षेत्र में 2 बैलगाड़ी भरी दोपहर में गुजर रही थी। जिसे देख पशु प्रेमी ने उनकी शिकायत पुलिस से की। उन्होंने बताया कि वह एमआर-4 रोड़ से गुजर रही थीं, तभी 2 बैलगाड़ी भारी सरिया लादे हुए निकल रही थी । दोपहर में बैलगाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में जैन ने अपने साथी कार्तिक तंवर के साथ बाणगंगा पुलिस को दोनों बैलगाड़ी पीपल फॉर एनिमल की जिला प्रमुख प्रियांशु जैन ने बाणगंगा पुलिस को चालकों की शिकायत की।
पुलिस ने प्रेमनारायण पिता राजू बालगर प शिकायत दर्ज कराई कि जब वह कल्लू पिता रामदयाल यादव पर धारा 188 की कार्रवाई की। बता दें कि इंदौर कलेक्टर द्वारा 20 अप्रैल से 30 जून तक दोपहर से 12 से 3 बजे तक पशु सहायता से चलने वाले साधन और सवारी ढोने का कार्य करने वाले पशु गाड़ी पर प्रतिबंध लगाया गया है।