शर्मनाक: ममेरी सास के साथ दामाद ने किया दुष्कर्म, यूपी से पकड़ लाई पुलिस

 सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र का मामला

 | 
satna

सतना जिले के धार्मिक नगर चित्रकूट से रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी ही ममेरी सास को हवस का शिकार बनाया। जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले दामाद को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।

अकेली पाकर किया रेप 
बताया जा रहा है कि 6 अप्रैल को आरोपी अपनी पत्नी के मामा के यहां आया था। यहां उसने घर मे रिश्ते की ममेरी सास को अकेली पाकर उसके साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराईश्


पानी मंगाकर बंद कर लिया दरवाजा
पीड़िता ने बताया कि कि बीते 6 अप्रैल को उसकी ननद का दामाद उसके घर आया था। जैसे ही सुबह उसका पति सब्जी लेने चला गया था, जबकि बड़ा बेटा गाय ढूंढने निकल गया था। छोटे बच्चे भी बाहर खेल रहे थे। उस वक्त वह घर पर अकेली थी। आरोपी ने उससे पानी मांगा, जब वह पानी लेने चली गई तो आरोपी ने पीछे से आकर कमरे का दरवाजा बंद किया और दुष्कर्म किया। साथ ही आरोपी ने किसी से कुछ भी कहने पर जान से मारने की धमकी थी, इसलिए पहले तो वह डरी- सहमी रही, लेकिन फिर चार दिन बाद उसने अपने पति को आपबीती सुनाई।

इधर चित्रकूट टीआई ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश में एक टीम प्रयागराज रवाना की गई थी। उस टीम ने बारा में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म के मामले में 35 वर्षीय बारा के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके के खिलाफ धारा 376(2), 450 एवं 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।