फिटिंग के दौरान ड्रिल मशीन में उतरा करंट, मैकेनिक की गई जान

सतना शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर का मामला

 | 
sata

दिलदहला देने वाली खबर सतना शहर से आ रही है जहां करंट की चपेट में आने से फिटिंग कर रहे बिजली मैकेनिक की मौत हो गई जानकारी के अनुसार रोजी रोटी देने वाली मशीन ही उसकी जान की दुश्मन बन गई। दरअसल ड्रिल मशीन मे करंट उतरने से युवक की मौत हुई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने डेड घोषित कर दिया। 

बताया जा रहा है कि पूरी घटना शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर की है। जहां  मैकेनिक सुशील विश्वकर्मा पिता रामसिया विश्वकर्मा 32 वर्ष निवासी नई बस्ती की मौत हो गई। दरअसल सुशील की ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रकों की बॉडी बनाने की दुकान है। दुकान की ड्रिल मशीन खराब हो गई थी जिसकी सुशील ने रिपेयरिंग कराई थी।

 गुरुवार की दोपहर सुशील और अन्य वर्कर दुकान में काम कर रहे थे। इसी बीच मरम्मत के बाद ड्रिल मशीन ले आई गई। सुशील ने मशीन को चेक करने के लिए उसके तार बिजली के बोर्ड से जोड़े और उसे ठीहे में फिट करने लगा। तभी मशीन में करंट उतर आया। और वह मशीन में चिपक गया। 

करंट के लगने पर उसकी हालत देख अन्य वर्करों ने बिजली के तारों को अलग कर सुशील को उठाया और आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आए लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना अस्पताल के जरिये कोलगवां थाना पुलिस को दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है।