Doctors Strike: MP के 10 हज़ार से अधिक डॉक्टर हड़ताल पर, मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम तक के लिए करनी पड़ रही मिन्नतें

मरीजों को किया जा रहा जबरदस्ती डिस्चार्ज,  DACP सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए डॉक्टर

 | 
rewa

Doctors Strike in MP: प्रदेशभर में डॉक्टरों के काम बंदी हड़ताल से अब स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। डॉक्टरों ने पहले ही बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया था हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान वापसी की अपील की लेकिन प्रदेश भर के लगभग 10,000 से अधिक डॉक्टर समय अपना काम छोड़कर विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए। जिससे स्वास्थ्य पूरी तरह से बेपरी हो चुकी है।

दरअसल प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों से संबंध अस्पतालों के डॉक्टर DACP सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बगैर डॉक्टर रीवा जबलपुर ग्वालियर इंदौर भोपाल सहित सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटलों की हालत बदतर हो चुकी है। पोस्टमार्टम तक के लिए करनी पड़ रही मिन्नतें एक ओर जहां मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर ऑपरेशन की डेट आगे बढ़ने से कई मरीज बेहाल है। इसके अलावा मृतकों के पोस्टमार्टम कराने के लिए भी मृतक के परिजनों को डॉक्टर्स हाथ पैर जोड़ने पड़ रहे हैं।

trea

हालात ऐसे भी बन चुके हैं कि कई मरीजों को जबरदस्ती डिस्चार्ज किया जा रहा है। हालांकि अस्पतालों की सुविधाओं को जारी रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आयुष चिकित्सकों की तैनाती की गई है लेकिन यह सब ना काफी नजर आ रहे हैं।