Congress Will Declare Candidate: रीवा, सीधी सहित प्रदेश की 66 सीटों पर इसी माह प्रत्याशी घोषित करेगी कांग्रेस
जून के अंत तक लगातार हारने वाली सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने का था प्लान, दमदार चेहरे न मिलने से हुई देर

आने वाले महीनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी पूरी तरह से चुनावी मोड पर आकर तैयारियां शुरू कर चुकी है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है। मई के आखिर में दिल्ली में मार के वरिष्ठ नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में तय किया गया था कि लगातार हारने वाली विधानसभा सीटों पर जून के आखिर तक प्रत्याशी फायनल कर दिए जाएंगे, लेकिन जुलाई बीत गया और पार्टी इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फायनल नहीं कर पाई। पार्टी अगस्त में इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की तैयारी में जुटी है।
बताया जा रहा है कि इन 66 सीटों के लिए सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। टिकट के दावेदारों की ओर से दिए गए का भी परीक्षण किया जा रहा है। प्रत्याशी चयन में पार्टी दावेदार की व्यक्तिगत छवि में सक्रियता पार्टी के कार्यक्रमों और धरना, प्रदर्शन में सक्रियता जातीय समीकरण को में रख रहो और स्थानीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है। सूत्रों का कहना है कि कुछ सीटों पर दमदार दावेदार मिले हैं। , लेकिन कई सीटों पर अच्छे नाम सामने नहीं आए हैं. यही वजह है कि पार्टी अब तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर पाई है।
बता दें कि कांग्रेस जन 66 सीटों में लगातार हार रही है इनमें से ज्यादातर सीटें बुंदेलखंड मालवा, महाकौशल, निमाड़ और प्रदेश के हिस्से में स्थापित हैं। सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस की इन सीटों पर खास नजर है। पार्टी हाईकमान ने इन सीटों को पांच सेक्टर में बांट कर सेंट्रल ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर दिए हैं।
इन सीटों पर लगातार पराजित हो रही कांग्रेस
इनमें रहली, दतिया, बालाघाट, रीवा, सीधी, नरयावली, भोजपुर, सागर, हरसूद, सोहागपुर, धार. इंदौर दो, उदार वार, इंदौर पांच, मंदसौर, मढ़, गुना, शिवपुरी, देवसर, बोनी जयसिंहनगर, जैतपुर पुर मुडवारा, जबलपुर केंद्र, पनागर, सिहोरा, परसवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मला टिमरनी, सिवनी मालवा होगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया, भोजपुर, कुरवाई, रामशाबाद बैरसिया, गोविंदपुरा वीजा, सीहोर, सारंगपुर, बेर, गुजालपुर, देवास, खातेगांव, वाली पु उत्तर, उज्जैन दक्षिण, सलाम सिटी, मल्हारक बीराव और जावद सीटें प्रमुख हैं।
प्रत्याशियों की घोषणा संभवतः अगस्त में कर दी आएगी। इन सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर प्रक्रिया जारी है।
कमलनाथ - दिग्विजय कर चुके दौरा
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ वह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पिछले 4 महीनों में इन सभी सीटों का दौरा किया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इनमें से करीब 40 से ज्यादा सीटों का दौरा कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकताओं से चर्चा कर जमीनी फीडबैंक से चुके हैं। वे इन सीटों की रिपोर्ट पीसीसी चीफ को सौंप चुके हैं।