Congress Candidate List: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, सतना में विधानसभा वाली लड़ाई रिपीट, सीधी से पूर्व मंत्री को टिकट

इस लिस्ट में कुल 43 कैंडिडेट्स के नाम, एमपी से 10 नाम शामिल 

 | 
congress

लोकसभा चुनाव 2024  के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कुल 43 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। इस सूची में मध्यप्रदेश की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी मौजूद हैं। विंध्य के सतना व सीधी सीट से प्रत्याशी फाइनल हो चुके हैं। वहीं छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को पार्टी ने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है। 

सतना से जहां विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को टिकट मिली है वहीं सीधी लोकसभा सीट से सीडब्ल्यूसी के सदस्य व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को उतारा गया है। इन दोनों ही सीटों में बीजेपी पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। बीजेपी की ओर से सतना से सांसद गणेश सिंह को रिपीट किया गया है। जबकि सीधी से भाजपा ने नए चेहरे डॉ राजेश मिश्र पर दांव लगाया है। 

देखिए पूरी लिस्ट-

  1. सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
  2. सीधी- कमलेश्वर पटेल
  3. भिंड- फूल सिंह बरैया
  4. टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
  5. मंडला - ओंकार सिंह मरकाम
  6. छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
  7. देवास - राजेंद्र मालवीय
  8. धार - राधेश्याम मुवेल
  9. खरगोन - पोरलाल खरते
  10. बैतूल - रामू टेकाम