CM शिवराज ने कमलनाथ पर फिल्मी अंदाज में कसा तंज, बोले- मेरे पास जनता है

चुनावी साल में पक्ष विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू

 | 
shivraj singh

चुनावी साल शुरू होते ही कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं की जुबानी जंग शुरू हो गई है। इसी कड़ी में  मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच भी लगातार सवालों, आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है। और इस बार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर सीएम ने फिल्मी अंदाज़ में तंज कसा है। और दीवार फिल्म का मशहूर डायलॉग मेरे पास मां है के अंदाज में चुटकी ली। 

मेरे पास जनता 
दरअसल सीएम शिवराज ने कांग्रेस और कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि उनके पास हवाई जहाज है, उनक पास हेलीकॉप्टर है, उनक पास कार है, उनके पास संपत्ति है, उनके पास दौलत है इसलिए वो कांग्रेस के नेता हैं, लीडर हैं और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। लेकिन हमारे पास जनता है।


शिवराज ने कहा कि ये कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं। वो इसलिए है कि उनके पास धन दौलत के अकूत भंडार है, इसलिए वो नेता है। नेता का पैमाना ये हो गया। लेकिन हमारे पास जनता है। कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपना नेता तय करती है कि उनके पास सब कुछ है धन दौलत साधन तो वो करती रहे, ये उनको मुबारक हो। लेकिन लोकतंत्र में लीडर का ये मापदंड नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि यह एक भ्रम है कि दौलत होने से कोई नेता बन सकता है।


दरअसल इसी साल अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसीलिए जनता को लुभाने के लिए राजनैतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अपने कार्यों, योजनाओं, वादों, दावों के प्रचार प्रसार के साथ विपक्षी दल पर जमकर हमले भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बॉलीवुडिया अंदाज में कमलनाथ को घेरा है। दीवार फिल्म का मशहूर डायलॉग 'मेरे पास मां है' भला कौन भूला होगा। मुख्यमंत्री ने भी कुछ उसी लहजे में चुटकी ली है।