MP में जुआ- सट्टा के खिलाफ सीएम Shivraj Singh Chouhan सख्त, लाएंगे नया एक्ट

Online Gambling  पर लगेगी रोक, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ चलेगा अभियान
 | 
a

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कानून-व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था समीक्षा करने के निर्देश जारी किए। सीएम शिवराज ने बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले किए हैं, जैसे- जुआ एक्ट में बदलाव, ऑनलाइन गेमिंग पर कंट्रोल, कट्टरपंथी फैलाने वाले मदरसों पर निगरानी और चिटफंड जैसी कंपनियों पर भी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए ।


जुआ एक्ट में होगा बदलाव

राज्य सरकार अब जुआ एक्ट में बदलाव करते हुए ऑनलाइन गेम को भी शामिल करेगी, जिसके बाद दांव लगाकर खेला गया ऑनलाइन गेम भी जुआ की श्रेणी में शामिल होगा और उस अपराधी के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह डा राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना मौजूद थे, जबकि आइजी, डीआइजी सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे।


हाल ही में ऑनलाइन गैंबलिंग पर रोक लगाने का सुझाव देने वाले मनोचिकित्सक डॉ सत्यकांत त्रिवेदी ने बताया कि उनके पास हर महीने 3 से 5 केसेस आ रहे थे जिसमें मानसिक अवस्था के साथ ही साथ पूरा परिवार प्रभावित हो रहा था।उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।