CM in Sidhi: मड़वास में तहसील, कॉलेज, थाना व निवास को उपतहसील, मझौली में अस्पताल की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महखोर-हिनौता में लगाई सौगातों की झड़ी

 | 
SHIVARAJ

  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के मझौली विकासखण्ड के ग्राम महखोर-हिनौता में आयोजित विशाल लाड़ली बहना सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ तथा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अधिकार पत्र वितरित किये। मुख्यमंत्री ने मड़वास को तहसील बनाने तथा मड़वास में कालेज खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने निवास को उपतहसील बनाने, मड़वास चौकी को थाना बनाने तथा मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 बिस्तर अस्पताल बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने समारोह में 445.42 करोड़ लागत के 79 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा 24.39 करोड़ रूपये लागत के 39 कार्यों का लोकार्पण किया।  इस अवसर पर विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने महिला सशक्तीकरण को नया आयाम दिया अब लाड़ली बहना योजना प्रदेश में सामाजिक क्रांति कर रही है। 

CM
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मिलेंगे पानी की बोतल, जूते-चप्पल तथा छाते 
 मुख्यमंत्री ने कहा कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पानी की बोतल, जूते-चप्पल तथा छाते प्रदान किये जायेंगे। तेन्दूपत्ता संग्राहक बहनों को साड़ी प्रदान की जायेगी। क्षेत्र में सिंचाई के विकास के लिए गोपद नदी में बांध निर्माण का आज शुभारंभ हुआ है जल जीवन मिशन से अब हर घर में नल से स्वच्छ पानी आयेगा। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना तथा महिला स्वसहायता समूहो को हितलाभ वितरण किया।
समारोह में सांसद सीधी श्रीमती रीती पाठक ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया तथा लाड़ली बहना योजना के लिए क्षेत्र की सभी बहनों की ओर से मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। योजना से लाभान्वित बहनों ने विशाल राखी भेंट कर मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र के विकास के लिए कई सौगातें दी हैं। धौहनी का पिछड़ा क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है। गोंड सिंचाई परियोजना के दूसरे चरण से क्षेत्र के 75 गांवों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। उन्होने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न मांगे रखी।


वहीं जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महखोर हिनौता में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।


  समारोह में जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह मंत्री जनजातीय कल्याण विभाग, विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल, विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी, विधायक देवसर सुभाष वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक, जिला भाजपा अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान, राजेश पाण्डेय, इन्द्रशरण सिंह चौहान, कांतिदेव सिंह, डॉ. राजेश मिश्रा, के.के. तिवारी अन्य जनप्रतिनिधिगण कमिश्नर रीवा अनिल सुचारी, डीआईजी मिथलेश शुक्ला, कलेक्टर साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे तथा हजारों आमजन उपस्थित रहें।