CM in Shahdol: मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, ब्यौहारी को मिनी स्मार्ट सिटी, रिंगरोड की सौगात, बाणसागर में खुलेगा कॉलेज
लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिले के ब्यौहारी में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यौहारी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने, रिंग रोड और पुल निर्माण सिहत बाण सागर में इसी सत्र से कॉलेज खोलने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 51 करोड़ के बोनस का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने 327 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत वाली भन्नी वृहद सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने जिला प्रशासन की पुस्तक सफल-सबल शहडोल का विमोचन भी किया।
ई-केवायसी के लिए पैसा लेने वाले जाएंगे जेल
सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है। यह बहनों की जिंदगी में सम्मान लाएगी और उनका आत्म-विश्वास बढ़ेगा। काफी सोच-विचार के बाद यह योजना बनाई गई है। इसमें बहनों के खाते में हर माह 1000 रूपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में बहनों का केवाईसी कराना आवश्यक है। इसके लिए सरकार प्रति केवाईसी 15 रूपये केवाईसी करने वालों को देगी। केवाईसी राशन की दुकान, कॉमन सर्विस सेंटर और एमपी ऑनलाइन पर करवाया जा सकता है। इसके लिए यदि बहन को दूसरे गाँव जाना पड़े, तो उसके लिए गाड़ी की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी बहन किसी भी व्यक्ति को एक भी रुपया न दे। यदि कोई मांग करता है तो सीधे 181 पर शिकायत करें, उस व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा।
बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पंचायतों और नगरीय निकाय में बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इससे वे राजनीतिक क्षेत्र में भी सशक्त हो रही है। पुलिस की भर्ती में बहनों को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। प्रदेश में नशे पर नैतिक अंकुश लगाया गया है। शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं।
सरकार भरेगी किसानों का ब्याज
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछली सरकार ने कर्जा माफी की घोषणा पूरी नहीं की, जिससे लाखों किसान डिफॉल्टर हो गए। हमारी सरकार उन सब किसानों के ब्याज की राशि भरवा कर उन्हें जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण दे रही है। किसानों के ऊँचे-नीचे खेतों में भी पाइप लाईन बिछा कर पानी पहुँचाया जा रहा है।
बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास जारी
निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा देने के लिए सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं, जो सभी सुविधाओं लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, खेल मैदान आदि से युक्त हैं। प्रत्येक सीएम राइज स्कूल लगभग 35 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है और 25 किलोमीटर दूर तक के विद्यार्थियों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है।
116 करोड़ की लागत वाली हिरवाह सूक्ष्म परियोजना का लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में 116 करोड़ की लागत वाली हिरवाह सूक्ष्म परियोजना का लोकार्पण किया। पूरे प्रदेश में बड़े जलाशयों के आसपास के ग्रामो में किसानों के खेतों में उदवहन सिंचाई योजना के माध्यम से पानी पहु चाने का अभियान चलाया जाएगा। बड़े जलाशयों के बनने से किसान कुर्बानी देते है उनकी जमीन अधिग्रहित होती है लेकिन सिंचाई सुविधा का लाभ उन्हें नही मिल पाता है । किसानों की कुर्बानी को बेकार नही होने दिया जाएगा। उनके खेतो में पानी पहुचाकर फसल लहलहाने की खुशी उनके परिवार जनों को देने का काम प्रदेश सरकार करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहेरिया में 116 करोड़ की लागत से बनाई गई हिरवाह सूक्ष्मसिचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।