CM in Rewa: मोहनमय हुआ रीवा, पहली बार शहर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हुआ 'Grand Welcome'
जन आभार यात्रा के दौरान जगह-जगह हुआ स्वागत
गुड मॉर्निंग, रीवा। खराब मौसम के बीच करीब 4 बजे मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार डॉ मोहन यादव सड़क मार्ग से रीवा पहुंचे जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आभार यात्रा में निकले जहां जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, रीवा सांसद जनार्दन मिश्र भी मौजूद रहे।
इन स्थानों पर किया संवाद
जन आभार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कालेज चौराहा, इंदौर सेव भंडार के सामने, जॉन टावर के सामने, यूनियन बैंक के सामने, पवन टेंट हाउस के पास, मानस भवन के सामने, साक्षी ज्वेलर्स के सामने, पीली कोठी के पास, दीप काम्पलेक्स के सामने, वेंकट बाजार के सामने, स्वागत भवन के पास तथा मृगनयनी एम्पोरियम के पास बनाए गए मंचों में हितग्राहियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया।
इसके बाद एनसीसी ग्राउंड में आम सभा को संबोधित किया। तथा रीवा के लिए करीब ३२० करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया। कलेक्ट्रेट में सीएम विभिन्न विभागों की समीक्षा भी करेंगे।