Chetichandra Festival 2023: सिन्धियत जो मेलो में शिरकत करेंगे देश-विदेश में मशहूर कलाकार

 सिन्धु यूथ विंग के द्वारा रीवा में कराया जा रहा मेले का आयोजन 
 | 
rewa

चेटीचंड्र महोत्सव 2023 के अवसर पर सिन्धु यूथ विंग रीवा द्वारा स्थानीय कृष्णा राजकपूर आडोटोरियम में दिनांक 02 एवं 03 अप्रैल 2023 को सांयकाल 5.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक दो दिवसीय सिन्धियत जो मेलो का आयोजन किया गया है। जिसमें 02 अप्रैल को देश-विदेश के मशहूर कलाकार अजय मुकेश इन्दौर, निशी घामेजा भोपाल तथा 13 अप्रैल को प्रियांशी कारवानी गोरखपुर एवं शुभम नथानी दिल्ली द्वारा संगीतमय अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही भोपाल से आ रहे 15 कलाकारों की टीम द्वारा ट्रेडिशनल डान्सेस की प्रस्तुति दी जायेगी।

 


महिलाएं करेंगी अपनी पाक सहित विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से ट्रेडिशनल स्वादिष्ट व्यंजनों, गृहोपयोगी सामानों जैसे बरी, पापड, अचार, बुटीक, रेडीमेड अर्नामेन्ट, कास्मेटिक आयटम तथा सिलाई-कढ़ाई एवं बुनाई से संबंधित स्टॉल लगाये जायेगें। स्वास्थ्य सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए मेले में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही धर्म, संस्कृति के विकास के लिए भगवान श्री झूलेलाल सांई जी, श्री गुरूनानक देव के शिक्षाप्रद संदेशों को प्रदान करने वाली सजीव झांकियां एवं दरियाशाह के दर्शन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगें।


धर्म संस्कृति व रीति रिवाजों की रक्षा करना उद्देश्य
उक्त आशय की जानकारी सिन्धु यूथ विंग के संस्थापक संरक्षक सचिन ढूँडानी ने स्थानीय गुढ चौराहा रीवा स्थित सिन्धु भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य धर्म संस्कृति की रक्षा करना, रीति-रिवाज के साथ सामाजिक संदेश देना तथा युवाओं को उसके संबंध में जानकारी प्रदान करना है ताकि उनमें धर्म संस्कृति के साथ अपने परिवार और समाज के लोगों के प्रति आदर एवं सम्मान का भाव जागृत हो सके। इसी प्रकार मातायें एवं बहनो द्वारा आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनने के उद्देश्य से मेले में घर-गृहस्थी से संबंधित सामानों के स्टॉल लगाये जा रहे है ताकि घर परिवार की जिम्मेदारी के साथ अन्य वर्गों की भांति वे भी पुरूषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर व्यवसाय और समाज के विकास में अपना योगदान कर सके।

पत्रकार वार्ता में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम से उक्त आयोजन में समुचित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया तथा समाज के सभी गणमान्य नागरिकों से सपरिवार मेले में पहुँच कर उसका लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया।

ये रहे मौजूद
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से सलाहकार मण्डल के सदस्य अशोक टिलवानी, हरीश वाधवानी, रज्जू कुंगवानी, गुलाब शिवनानी, जयराम गंगवानी, प्रदीप खुशलानी प्रेम बजाज, विकास टोकलानी, आशीष काकवानी, विजय (बाबु) रामवानी, मनीष तारवानी अध्यक्ष कटारिया, महासचिव गिरीश जिवनानी, उपाध्यक्ष प्रदीप (दीपू) पंकज नारवानी, प्रतीक मेघानी, श्याम बजाज, दीपक आर्या, आशीष ठारवानी, नितिन शिवानी महिला मण्डल की सदस्य सीमा कुगवानी, कृष्णा कटारिया, वर्षा खानी भावना प्रीतवानी एवं रविता आहूजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।