Chain Looted From Collector's Wife: मॉर्निंग वॉक पर निकली कलेक्टर की वाइफ से लूटी चेन, पुलिस महकमा रह गया सन्न

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, ग्वालियर में था खरगोन कलेक्टर का परिवार

 | 
collector

प्रदेश के कानून व्यवस्था के क्या हाल हैं इसका पता आपको इस खबर से ही लग जाएगा जब बड़े-बड़े आला अधिकारियों के परिवार अपराधियों से सुरक्षित नहीं है तो भला आम आदमी कैसे किसी मुगालते में रहे। दरअसल अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें किसी का कोई डर नहीं है तभी तो कलेक्टर की पत्नी मॉर्निंग वॉक पर निकले तो अपराधियों ने उन्हें ही अपना निशाना बना लिया।

मामला ग्वालियर का है जहां कलेक्टर शिवराज वर्मा की पत्नी पुष्पा सिंह से 2 बदमाशों ने सोने की चैन लूट ली। वर्मा ग्वालियर में ADM के पद पर पदस्थ रहे हैं तथा अब खरगोन के कलेक्टर है। उनका परिवार ग्वालियर में ही रहता है। जानकारी के अनुसार विंडसर हिल्स में अपने आवास के पास है कलेक्टर की पत्नी पुष्पा सिंह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली हुई थी।


इसी दौरान एक लुटेरा पैदल उनका पीछा करता हुआ आया और गले पर झपट्टा मार कर लगभग डेढ़ तोले की सोने की चैन ले उड़ा। अचानक हुई इस वारदात से पुष्पा सिंह भी सन्न रह गई तथा बाद में उन्होंने पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। 


एचडी विंडसर हिल्स की निवासी पुष्पा सिंह ने पुलिस को बताया कि वह रोज सुबह टहलने जाती है रविवार सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी कलेक्टर दफ्तर की पहाड़ी तक राउंड लगा कर वापस लौट रही थी की एमपी सिटी कॉलेज के सामने बदमाश ने गले में झपट्टा मारते हुए चैन लेकर भाग गया।

पुष्पा सिंह ने पुलिस को बताया कि दुबला लुटेरा सावला करीब 25 साल का था। जबकि उनकी चेन डेढ़ तोला वजनी थी उसमें तितली नुमा पेंडल भी था। इधर टीआई मरीज धाकड़ का कहना है कि जहां घटना हुई है वहां दूर तक कैमरे नहीं है पुलिया के आधार पर दोनों को तलाशा जा रहा है।