Car Accident on NH-30: तेज रफ्तार कार बाइक को पीछे से ठोकर मारते हुए पलटी, एक की मौत, पांच घायल

एनएच-30 पर दिखा रफ्तार का कहर, गढ़ थाना अंतर्गत परासी गांव का मामला

 | 
rewa

 रीवा जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-३० में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जिले के गढ़ थाना अंतर्गत परासी गांव से सामने आया जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। वहीं चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 100 को मामले की जानकारी दी। जिसे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल रवाना किया। 

हादसे में घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार में सवार एक महिला सहित चार युवक व बाइक में पीछे बैठे युवक को प्राथमिक उपचार दिया है। पांचों की हालत में सुधार न होने पर संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया है। यहां चिकित्सकों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है।

मामले की जानकारी देते हुए गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने लाइव गुड मॉर्निंग डॉट कॉम को बताया कि मंगलवार की सुबह 11.40 बजे रीवा-प्रयागराज मार्ग के लहुरिया-परासी हाईवे के पास दुर्घटना हुई है। पूछताछ में पता चला है कि गढ़ निवासी संदीप गुप्ता अपने एक अन्य साथी को बाइक में बैठाकर रीवा आ रहे थे। वे गढ़ से पांच किमी आगे पहुंचे। इसी बीच तेज रफ्तार कार पीछे से आकर बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।

प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। दावा है कि प्रयागराज की ओर से आ रही कार बेलगाम होकर दौड़ रही थी। वहीं चालक ने वाहन से नियंत्रण भी खो दिया था।  तब पीछे से कार ने बाइक को ठोक दिया। जिससे बाइक उझलकर दूर जा गिरी। हादसे में संदीप गुप्ता और दूसरा साथी बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं दूसरी तरफ कार अनियंत्रित होकर हवा में गोते खाते हुए पलट गई।