capsized boat: पार्टी मनाने गए 4 युवकों से भरी नाव पलटी, 3 तैरकर बाहर निकले, 1 लापता

SDRF की टीम मोटर बोट से कर रही सर्चिंग, जवा थाना अंतर्गत कुठिला गांव का मामला 

 | 
rewa

रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत टमस नदी में चार युवकों से भरी नाव अचानक पटलने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार तीन युवक नदी पार कर जैसे तैसे बाहर आ गए जबकि एक युवक अभी लापता बताया जा रहा है। इधर घटना के बाद जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत स्थानीय गोताखोर व डीआरसी जवा, डीआरसी त्योंथर की टीम को बुलाया। और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 


मोटर बोट से चल रही सर्चिंग
हालांकि काफी समय तक सफलता नहीं मिलने पर रीवा पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई जिसके बाद जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोर मौके पर तत्काल भेजे गए। वहीं पुलिस के द्वारा नदी से सकुशल वापस लौटे युवकों से घटना के संबंध में पुरी जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि घटना की स्थिति के अनुसार सही दिशा में रेस्क्यृ ऑपरेशन चलाया जा सके। और जल्द से जल्द सर्चिंग की जा सके। रीवा एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट से सर्चिंग कर रही है। लेकिन सफलता नहीं मिली है।

नदी पार पार्टी का था प्लान
बताया जा रहा है नाव पटलने की घटना जवा थाना अंतर्गत कुठिला गांव में शुक्रवार शाम 5 बजे के आसपास की है। घटना की जानकारी देेते हुए जवा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गीतांजलि सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर चारों युवकों ने पार्टी का प्लान बनाया और टमस नदी के कुठिला घाट पहुंचे। नाव नहीं मिलने की स्थिति में लकड़ी की नाव (डोढ़ी) में बैठकर जाना तय किया। जबकि इस नाव में सिर्फ एक आदमी ही सवार हो सकता है। फिर भी चार लोग बैठककर सोहागी पार निकल गए। वहां शाम तक पार्टी चली। वहीं से लौटते समय यह हादसा हो गया।

तैरना जानता तो बच जाता युवक

नाव में सवार तीन युवकों रावेंद्र मांझी स्व पुत्र रोशनलाल मांझी 23 वर्ष, कुलदीप सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह 17 वर्ष, मानस यादव 22 वर्ष सभी निवासी टंडहर कुठिला को तैरना आता था। ऐसे में जैसे ही नाव पलटी तीनों तैरने लगे जबकि नीरज गुप्ता पुत्र कामता गुप्ता 24 निवासी कुठिला से तैरते नहीं बनता था। वह नाव पटलते समय डूब गया है।