Breaking News: खुशखबरी! रीवा से जबलपुर व सिंगरौली के लिए 13 से शुरू होने जा रही वायु सेवा, चलेंगे एयरक्राफ्ट

सवा घंटे में जबलपुर तो आधे घंटे में तय होगी सिंगरौली की दूरी 

 | 
rewa

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत अब प्रदेश के कई जिलों को वायु मार्ग से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है। जिसमें रीवा, जबलपुर, भोपाल, सिंगरौली, इंदौर, खजुराहो व उज्जैन भी शामिल है जिसके लिए आगामी 13  जून से यह वायु सेवा शुरू हो जाएगी। इसलिए प्रशानिक तौर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके शुरू होने के बाद महज आधे घंटे में रीवा से सिंगरौली की दूरी तय की जा सकेगी। 

दरअसल इस सेवा का उद्देश्य प्रदेश के अंदर पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ना है।   मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे। इसमें दो 8-8 सीटर विमान हैं। इसके अलावा एक अन्य कंपनी का हेलीकॉप्टर उपलब्ध रहेगा। जानकारी के अनुसार हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपये तक रह सकता है। हालांकि, यह दूरी के हिसाब से तय होगा।

 पीपीपी मोड से होगा एयरक्राफ्ट का संचालन
पर्यटन संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी ऑपरेटर मेसर्स  जेट सर्व एविएशन के सहयोग से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का राज्य के भीतर संचालन दिनांक 13 जून 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर  रीवा, सिंगरोली, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, एवं उज्जैन शहरों को निरंतर वायु सेवा से जोड़ा जा रहा है।

13 जून 2024 को ऐसे रहेगा एयरक्राफ्ट का शेड्यूल 
प्रात: 7:45 पर भोपाल से जबलपुर प्रात 9:15
प्रात: 9:45 पर जबलपुर से रीवा प्रात 11:15
प्रात: 11:30 पर रीवा से सिंगरोली दोपहर 12:00 
दोपहर 12:15 पर सिंगरोली से रीवा दोपहर 12:45
दोपहर: 1:15 पर रीवा से जबलपुर दोपहर 2:35
दोपहर: 2:45 पर जबलपुर से भोपाल शाम 4:15

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 जून 2024 दिन गुरुवार को प्रात: 7:45 बजे पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा अंतर्गत भोपाल एअरपोर्ट स्थित टिकट रिजर्वेशन काउंटर का उद्घाटन करेंगे साथ ही पैसेंजरों को बोर्डिंग पास प्रदान किए जाने के साथ एयर क्राफ्ट को फ्लैग ऑफ किया जाएगा।
 

सेवा की शुरुआत में कंपनी ने अपना रूट प्लान तैयार किया है। इसमें कंपनी का दिन के अनुसार रूट प्लान बदलता रहेगा। प्रारंभिक चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इसका दायरा बढ़ा कर आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा। 


एप से कर सकेंगे बुकिंग 
बताया गया है कि एयर टैक्सी सेवा का लाभ लेने के लिए कंपनी की तरफ से एप उपलब्ध कराया जाएगा। इस एप पर रूट से लेकर एयर टैक्सी के रूट के अनुसार किराया, टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसी एप से एयर टैक्सी सेवा की बुकिंग की सुविधा रहेगी।