Big Breaking: पूर्व सीएम शिवराज सिंह, वीडी शर्मा व भूपेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा

विवादित बयान से आहत होकर राज्यभा सदस्य विवेक तन्खा ने किया 10 करोड़ की मानहानि का दावा

 | 
bjp

जबलपुर। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व पूर्व मंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसंह के खिलाफ मानहानि का केस चलेगा। इसके लिए प्रदेश के जबलपुर में मौजूद एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट की न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की व्यवस्था दे दी है। 

बता दें कि कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने पिछली सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित ३ लोगों के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा पेश किया है। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने बयान दर्ज होने के बाद मानहानि की धारा-500 के तहत आराधिक मानहानि का मुकदमा चलाने की मांग स्वीकार कर ली। 


दरअसल यह पूरा मामला पिछले साल हुए पंचायत चुनाव के दौरान का है। पंचायत चुनाव में रोटेशन का पालन न होने पर चुनाव प्रक्रिया निरस्त हुई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने की व्यवस्था दे दी गई थी। इस फैसले के बाद तन्खा के विरुद्ध की गई भाजपा नेताओं के द्वारा टिप्पणी की गई थी।   जिनसे आहत होकर विवेक कृष्ण तन्खा मानहानि के परिवाद के जरिए अदालत चले आए थे।