Babbu's U Turn: वीडी शर्मा पर लगाए आरोपों से बब्बू का यू टर्न, कहा - गुस्से में कही थी हत्या की बात
वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद बदले सुर, कारण बताओ नोटिस जारी

भाजपा के नाराज नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री हरेंदरजीत सिंह बब्बू ने दिन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पर गंभीर आरोप लगाने के बाद शाम को यू-टर्न ले लिया। उन्होंने शर्मा से माफी की मांगते हुए कहा - हत्या कराने की बात गुस्से में कहीं थी। मैं अपने शब्द वापस लेता हूँ। इधर, माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने बब्बू को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
मीडिया कर्मियों से कहा था- वीडी से जान का है खतरा
होटल में मीडिया से चर्चा के दौरान बब्बू ने कहा था कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष शर्मा से खुद की जान का खतरा है। शर्मा पार्टी में गुटबाजी बढ़ा रहे हैं। मेरी हत्या भी हो सकती है। उन्होंने कहा था कि मैंने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी बात रखी, लेकिन कोई नतीजा नही निकला। मेरा कहना है कि अगर 2023 का चुनाव जीतना है और भाजपा की सरकार बनाना है, तो ऐसे आदमी को पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बनाकर लाएं, जो साफ सुथरा हो। किसी तरह की गुटबाजी नहीं करता हो।
बब्बू के बयान के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भाजपा दफ्तर में तलब कर लिया। उसके बाद बब्बू के तेवर ढीले गए। शाम को उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा जीवन पर्यंत भाजपा में रहूंगा। मुझे पार्टी से किसी तरह की दिक्कत नहीं है। पार्टी मेरी मां है। मैं किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाऊंगा।