Anuppur News: सभी सरकारी-प्राईवेट हॉस्पिटल में फायर एनओसी की होगी जांच, कलेक्टर ने दिए निर्देश

अवैध खनिज उत्खनन ,परिवहन के विरुद्ध भी होगी सख्त कार्यवाही

 | 
anuppur

 अनूपपुर। जिले के सभी शासकीय, अशासकीय चिकित्सालयों में फायर और इलेक्ट्रिक सेफ्टी की जांच की जाएगी।  कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने इस बावत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं । इसके साथ ही जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही किया जाएगा।

 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाएं। मरीजों को चिकित्सालयों में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए की झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध सतत कार्यवाही की जाए। 

 इसके अलावा कलेक्टर ने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में खनिज अमला राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। कार्यवाही में किसी भी प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी इसका भी विशेष ध्यान रखें कि कृषि वाहनों द्वारा किसी भी प्रकार के खनिज का परिवहन ना किया जाए। कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में   बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी एवं निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी एनओसी एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी सहित अन्य सुरक्षा के उपायों की ऑडिट कर कमी पाए जाने पर कार्यवाही की जाए। अस्पतालों में बेहतर सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने जिले के शॉपिंग मॉल, टाकीज़, जिम, होटल इत्यादि का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी एवं इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी एनओसी की जांच के निर्देश सभी नगर पालिका अधिकारियों को दिए।  


बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों के जाति प्रमाण पत्र बनाएं जाने की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि हितग्राहियों का ई-केवाईसी करा कर जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया कि पात्रता पर्ची में पात्र हितग्राहियों का नाम जोड़ा जाए।्र  कलेक्टर ने शासकीय विद्यालय जर्जर भवन की स्थिति की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी विद्यालय की भवन जर्जर हो चुकी है, उनका प्राथमिकता के आधार पर डिस्मेंटल कराएं।

ये रहे उपस्थित 
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर दीपशिखा भगत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।