Rewa सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सस्ती हुई एंजियोप्लास्टी, हार्ट के मरीजों को बड़ी राहत

19000 कम में लगाए जाएंगे उच्च स्तरीय स्टेंट लगातार रेट कम करने किए जा रहे थे प्रयास, मिली सफलता

 | 
rewa

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को बड़ी राहत दी है, अब यहां हार्ट के मरीजों की होने वाली एंजियोप्लास्टी सस्ती हो गई है. एंजियोप्लास्टी में लगने वाले उच्च स्तरीय स्टैंट के दाम कम हो गए हैं। ऐसा सिर्फ और सिर्फ कार्डियोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों व अस्पताल प्रबंधन के प्रयासों से हुआ है।

आपको बता दें कि यह एक बड़ी राहत हार्ट के मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मिलेगी। प्रबंधन के अनुसार अब मरीजों को एंजियोप्लास्टी करीब 13- 19 हजार रुपए तक कम रेट में हो जाएगी। बता दें कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहले से ही प्राइवेट अस्पतालों की अपेक्षा आधे दाम में एजियोप्लास्टी की जा रही थी लेकिन कई मरीजों को आ रही आर्थिक तंगी को देखते हुए अब अस्पताल प्रबंधन ने यह बड़ी राहत मरीजों को दी है।

ऐसे मिलेगी राहत

बता दें कि हार्ट के मरीजों में होने वाली जियोप्लास्टी के लिए प्रोसीजर चार्ज 40600 रुपए के साथ-साथ स्टेंट की लागत 31600 रुपए ली जाती थी, यानि कि एक एजियोप्लास्टी में 72200 रुपए लगते थे लेकिन अब यही उच्च स्तरीय स्टेंट 12,500 व 18,500 रुपए में उपलब्ध होंगे। यानि कि अब मरीजों को एंजियोप्लास्टी में 53100 व 59100 पर कुल भुगतान करना होगा। जिससे प्रति मरीज 13100 में 19100 रुपए की बचत एक केस होगी। प्रबंधन ने किया प्रयास बता दें कि स्टेंट के रेट घटाने के लिए लंबे समय से अस्पताल प्रबंधन प्रयासरत था, प्रबंधन के मुताबिक जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता से कई ऐसे परिवार होते हैं जिनके पास तंगी होती है, जिससे यह प्रयास किए जा रहे से कि स्टेट का रेट कम हो जाए तो मरीजों को कुछ राहत मिलेगी जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस बार उच्च स्तरीय स्टैंट के लिए प्रयास करते हुए इन्हें कम दामों में सप्लाई का आर्डर दिया।

डेढ़ लाख तक खर्च

बता दें कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जो एंजियोप्लास्टी 53-59 हजार में की जा रही है, वह प्राइवेट अस्पतालों में डेढ़ लाख रुपए अस्पताल संचालक ले रहे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनजीओ प्लास्टिक के घाटे खर्च से मरीजों को कितनी बड़ी राहत मिलेगी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग में लगातार मरीजों को राहत देने का काम किया जा रहा है।

एंजियोप्लास्टी के रेट कम हुए है. इसमें मरीजों को काफी लाभ होगा। उच्च स्तरीय स्टेंट अब काम रेट में मरीजों को मिलेंगे।

-डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी

मरीजों को स्टेट के रेट कम होने से राहत मिलेगी, जिनके पास आयुष्मान नहीं होता कई बार यह आर्थिक समस्या के चलते पंजियोप्लास्टों में देरी करते हैं, रेट कम होने से ऐसे मरीजो को बड़ी राहत मिलेगी।

-डॉ. वीडी त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी विभाग