Accused Pravesh Shukla: युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर, मां-चाची हुईं बेहोश

सीधी जिले के ग्राम कुबरी में बने मकान का एक तिहाई हिस्सा बताया गया अवैध

 | 
pravesh

सीधी में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले कथित बीजेपी कार्यकर्ता प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। आरोपी युवक प्रवेश शुक्ला कि मंगलवार देर रात गिरफ्तारी के बाद अगले दिन यानी बुधवार को सीधी जिले के कुबरी ग्राम पंचायत स्थित उसके आवास पर बुलडोजर चला दिया गया। इस मौके पर एसडीएम सहित राजस्व विभाग के अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।

बुलडोजर पहुंचते ही घर में मची खलबली
जैसे ही प्रशासन का बुलडोजर आरोपी के घर पहुंचा घर के सदस्यों में खलबली मच गई घर गिराए जाने के आशंका में आरोपी प्रवेश शुक्ला की चाची और मां बेहोश हो गई जिन्हें तत्काल चिकित्सकीय इलाज उपलब्ध कराया गया वहीं आरोपी के पिता ने प्रशासन से मांग की कि उनके बेटे ने अगर अपराध किया है तो उसे उसकी सजा दी जाए हमारे घर को न गिराया जाए क्योंकि इसे हमने बड़ी मेहनत से बनाया है। हालांकि प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए लगभग एक तिहाई अवैध हिस्से को ढहा दिया।


यहां चला बुलडोजर
राजस्व विभाग के अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि आरोपी प्रवेश शुक्ला के मकान में किए गए निर्माण में से करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है जिसे ढाया गया है मकान के आसपास बने स्टोर रूम के दो कमरे मेहमानों के लिए बनाया गया कमरा और सीढ़ियां तोड़ी गई है।


विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरा
बता दें कि इस घृणित वीडियो के वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है।  देशभर के विपक्षी नेताओं ने एमपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आरोपी के घर की संपत्ति ध्वस्त ज़ब्त करने की माँग की। 


सीएम बोले- ऐसी सजा मिलेगी, जो बने नजीर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद ही आरोपी के इस कृत्य की निंदा करते हुए कठोरतम सज़ा दिलाये जाने की बात कही थी। सीएम शिवराज के निर्देश पर आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही भी की गई है मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि इस मामले में ऐसी कार्यवाही की जाए जो भविष्य में ऐसी घृणित मानसिकता के लोगों के लिए एक नजीर बन सके।