Accident: बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं के फार्च्यूनर वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 गंभीर
बिहार के नवादा से आ रहे थे भक्त, रांग साइड से आया था ट्रक, टक्कर मारकर पलटा

रीवा के नेशनल हाइवे 30 में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गढ़ थाने से सामने आ रहा है, जहां एक रांग साइड से आ रहा ट्रक अपने साथ हादसा ले आया। दरअसल गलत साइड से आ रहे ट्रक ने पहले फार्च्यूनर गाड़ी का टक्कर मारी और फिर पटल गया। हादसे में फार्च्यूनर वाहन में सवार 4 में से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गनीमत रही कि हादसे के चंद मिनटों बाद डायल 100 समीप से गुजर रही थी। घटना देख एफआरबी स्टाफ ने तुरंत गढ़ थाने को सूचना दी। हो हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़कर आए। और सभी को वाहन से बाहर निकाला गया।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में श्रद्धालुओं को108 एंबुलेंस बुलाकर गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया है। जहां एक की स्थिति गंभीर है। जिसको भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। वहीं तीन लोगों को मामूली चोट लगने पर मरहम पट्टी कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बताया जा रहा है दुर्घटनाग्रस्त हुए कार में सवार सभी लोग बिहार राज्य के नवादा जिले के रहने वाले हैं। छतरपुर जिले के तीर्थस्थल बागेश्वर धाम जा रहे थे। उन्हीें में से एक श्रद्धालु ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम नवादा से रवाना होकर शनिवार की सुबह सुबह प्रयागराज स्थित संगम में जाकर गंगा स्नान किया। जिसके बाद पूजा अर्चना व चाय नाश्ता के बाद छतरपुर के लिए रवाना हुए
लेकिन करीब एक बजे जब कार गढ़ थाने के तेंदुआ मोड़ के पास पहुंची। तभी रांग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार ठोकर लगने के बाद ट्रक पलट गया। जबकि फार्च्युनर के परखच्च्ेा उड़ गए। वहीं गढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।