AAP in Election Mode: रीवा में आप नेताओं का लगा जमावड़ा, पंजाब विधायक बोले- अपराधों और घोटालों में तरक्की कर रहा है MP

आप के प्रदेश सह प्रभारी व पंजाब विधायक दिनेश चड्डा सहित प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने की पत्रकार वार्ता

 | 
AAP

मध्यप्रदेश में इसी साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसको लेकर राजनैतिक दल अब पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी जैसे प्रमुख दलों के साथ इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी के साथ उतरने जा रही है। जिसके लिए पार्टी कमर कस चुकी है आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी दिनेश चड्ढा व प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली नगर निगम महापौर रानी अग्रवाल आज रीवा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे इससे पहले पत्रकार वार्ता में अपनी चुनावी तैयारियों के साथ साथ वर्तमान बीजेपी सरकार पर आप नेताओं ने जमकर हमला बोला।

प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भ्रष्टाचार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अब जनता के पास कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी ही विकल्प है उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली और पंजाब सरकार की तर्ज पर एमपी में भी सरकार बनाएंगे इसका उन्हें पूर्ण विश्वास है।

वही पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी व पंजाब सरकार के विधायक दिनेश चड्डा ने मौजूदा बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश व्यापक भ्रष्टाचार है। लोग पोषण घोटाला, माइनिंग घोटाला, व्यापम घोटाला, नशे आदि से त्रस्त हैं।


अपराधों में तरक्की कर रहा है मध्य प्रदेश
वही बढ़ते अपराध पर टिप्पणी करते हुए दिनेश चड्ढा ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार आज मध्य प्रदेश अपराधों में तरक्की कर रहा है। सबसे ज्यादा महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह प्रदेश असुरक्षित बन चुका है सीरियल किलिंग दलित बच्चे और महिला अपराध में यह प्रदेश पहले नंबर पर है जोकि काफी शर्मनाक और दुखद है।


हर साल 10 लाभ नौकरियों के था वादा
वह किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौसम से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए मध्य प्रदेश का किसान दफ्तरों के धक्के खा रहा है और ना ही अधिकारी कर्मचारी और ना ही नेता गण उनकी परेशानियों को सुन रहे हैं। बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने ऐलान किया था कि वह हर साल 1000000 नौकरियां देगी 5 साल में लगभग 5000000 नौकरियों का वादा किया गया था लेकिन यह प्रदेश बेरोजगारी से बुरी तरह प्रभावित है।

सबसे अधिक हैं बिजली के दाम
वही बिजली के महंगे दामों पर बोलते हुए आप विधायक ने कहा कि जहां एक और दिल्ली और पंजाब की सरकारें प्रदेश वासियों को मुफ्त बिजली दे रही हैं जबकि दिल्ली में बिजली बनती ही नहीं लेकिन मध्यप्रदेश में बिजली के रेट सबसे अधिक है जबकि यहां बिजली पैदा की जाती है।


उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए हमारे पार्टी संगठन की गांव गांव तक पहुंचने की योजना है। हम भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए घोटालों और भ्रष्टाचार को लोगों तक पहुंचाएंगे तथा एक बेहतर सरकार का वादा करते हुए वोट की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिले हुए हैं इस बार जनता तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को जीताएगी।