7 Teachers Sacked: फर्जी विकलांग बन शिक्षक की नौकरी पाने वालों का हुआ पर्दाफाश, 7 बर्खास्त, होगी FIR

फजीवाड़े से शिक्षा विभाग में हड़कंप, सभी शिक्षक मुरैना जिले के निवासी

 | 
suspened

पिछले शैक्षणिक सत्र में हुई शिक्षक भर्ती में फर्जी दिव्यांग कहते हो प्रमाण-पत्र लगाकर नौकरी प्राप्त करने वाले सात शिक्षकों को बना रहा हूं। बर्खास्त कर दिया गया है। अब इन सभी पर पुलिस थाने में प्राथमिकी वह निंदनीय भी दर्ज कराई जाएगी।

जानकारी के अनुसार सभी शिक्षक मुरैना जिले के मूल निवासी हैं। डरने इनमें पांच प्राथमिक, एक माध्यमिक और एक उमावि शिक्षक शामिल है। बर्खास्त शिक्षकों में कन्या प्राथमिक विद्यालय लुकवासा में पदस्थ गिर्राज किशोर शाक्य निवासी वार्ड क्रमांक-चार ग्राम रिपोर्ट पर शेखपुर कैलारस जिला मुरैना, कन्या प्रावि आमखेड़ा में पदस्थ अशोक मीणा निवासी मड़ेवा टैंटरा सबलगढ़ जिला मुरैना, हाईस्कूल बसई में पदस्थ शत्रुघ्न शर्मा निवासी पुरानी सब्जी मंडी रोड सरस्वती बिहार कालोनी कैलारस जिला मुरैना, हाईस्कूल एरावनी में पदस्थ मनोज कुमार गौर ग्राम जलालपुर पोस्ट बघेल, अध्यक्ष को तहसील जीरा जिला मुरैना व माध्यमिक विद्यालय वक्सपुर में पदस्थ माला वर्मा निवासी ग्राम दीपेरा तहसील कैलारस जिला मुरैना ए हैं और शामिल हैं। इन्हें जिला शिक्षाधिकारी समर सिंह राठौर ने बर्खास्त आदेश जारी किया है।

आयुक्त लोक शिक्षण ने किया सस्पेंड
शिवपुरी के मावि चमरौआ में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक धर्मेंद्रसं पुत्र हरेद्र कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट दीपेरा तहसील कैलारस जिला मुरैना और उच्च माध्यमिक शिक्षक जीव विज्ञान के पद पर शिवपुरी के उमावि बामौर डामरौन पिछोर में पदस्थ मनोरमा पुत्री ऋषिकेश शर्मा निवासी वीर सावरकर मार्ग पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना को आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बर्खास्त कर दिया है।