47 IPS Transfer: एमपी में थोक में बदले गए आईपीएस अधिकारी, 11 जिलों के SP का हुआ तबादला

आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश भर के कुल 47 आइपीएस अफसरों के हुए ट्रांसफर  

 | 
bhopal

भोपाल। आम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से पहले एमपी सरकार ने आईएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले के आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को प्रदेश के भर 47 आईएएस  अफसरों का ट्रांसफर किया गया। जिसमें 11 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। इन जिलों में सिंगरौली, छतरपुर, दमोह, अशोकनगर, खंडवा, डिंडोरी, सिंगरौली, शिवपुरी, खरगोन, राजगढ़, श्योपुर और निवाड़ी जिले शामिल हैं। 

साकेत कुमार पाण्डेय को रीवा का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। इनके अलावा भोपाल ग्रामीण आईजी अभय सिंह और डीआईजी मोनिका शुक्ला का भी ट्रांसफर किया गया है। रीवा के पूर्व एसपी नवनीत भसीन अब उज्जैन रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक होंगे। भोपाल के डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह एसपी बनाया गया है। उनकी जगह 2015 बैच के आईपीएस अफसर अखिल पटेल को डीसीपी क्राइम पदस्थ किया गया है।

01

02

03

04