Rewa News: रीवा के शूटर रियाज खान ने जीता गोल्ड मेडल, निरिसिंग गौतम ने हासिल किया सिल्वर मेडल

10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पीसीपी राइफल स्पर्धा में रीवा का नाम कराया रोशन; विगत तीन दिनों से कटनी में चल रहे थे इन्टर डिस्ट्रिक शूटिंग चैम्पियनशिप गेम्स

 | 
Rewa Shooters

रीवा। विगत 3 दिनों से इन्टर डिस्ट्रिक शूटिंग चैम्पियनशिप गेम्स कटनी जिले मे आयोजित किया जा रहा था, जिसमे रीवा जिला सहित कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर इत्यादि कई जिलों के शूटर ने प्रतियोगिता मे भाग लिया, जिसमे दो तरह की प्रतियोगिता रखी गयी। एयर पिस्टल शूटिंग एवं एयर पी.सी.पी. राइफल शूटिंग, एयर शूटिंग मे रीवा राइफल शूटिंग एकेडमी के निशानेबाज इंजी. रियाज खान ने एयर पिस्टल शूटिंग मे गोल्ड मेडल हासिल कर रीवा जिले को गौरान्वित किया। वहीं दूसरी ओर निशानेबाज निरिसिंग गौतम ने एयर पी.सी.पी. राइफल मे सिल्वर मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। 

Riyaz Khan

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों से आयें निशानेबाजों ने इन्टर डिस्ट्रिक शूटिंग चैम्पियनशिप के दौरान 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पी.सी.पी. राइफल का स्पर्धा आयोजित की गई, उक्त खेलों के लिए चयनित निशानेबाजों ने अपने-अपने कर्तव्य दिखाते हुये अपने-अपने जिले को गौरान्वित किया। 

Nirisingh Gautam

गोल्ड मेडलिस्ट इंजी. रियाज खान एवं सिल्वर मेडिलिस्ट निरिसिंग गौतम ने गुड मॉर्निंग से चर्चा में रीवा राइफल शूटिंग एकेडमी के कोच इन्टरनेशनल  शूटर शिवम विश्वकर्मा एवं नेशन शूटर अल्का सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आज हमने जो मुकाम हासिल किया है वह हमारे दोनों कोचों की मेहनत और लगन का ही नतीजा रहा है जो आज हमे इतने महत्वपूर्ण पुरस्कार हासिल हो पाए ।