Patwari Taking Bribe: रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे पटवारी, लोकायुक्त ने 15 हज़ार लेते पकड़ा

जमीन के दस्तावेज सुधार के एवज में मांगी थी 25000 की राशि
 
 | 
sds

लोकायुक्त की तमाम कार्यवाहियों के बाद भी मध्यप्रदेश में पटवारियों के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को ₹15000 बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


पूरा मामला रायसेन जिले के बरेली तहसील का है जहां जमीन के दस्तावेज सुधारने के एवज में आरोपी पटवारी ने ₹25000 रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने भोपाल लोकायुक्त से मामले की शिकायत की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई और लोकायुक्त के द्वारा ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि बरेली तहसील के पिपरिया गांव के रहने वाले राघवेंद्र सिंह धाकड़ ने भोपाल लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा बिक्री की गई भूखंड के बटांकन के सुधार के लिए पटवारी राम नारायण सक्सेना के द्वारा 25000 की रिश्वत मांगी गई है।

27 अप्रैल की दोपहर जैसे ही फरियादी ने रिश्वत के ₹15000 लेकर पटवारी रामनारायण सक्सेना के पास पहुंचे और उन्हें यह राशि सौंपी उसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।02:45 PM