MP News: विंडो से वेटिंग की टिकट लेकर ट्रेन में सफर करने वालों पर रेलवे सख्त, लगेगी पेनाल्टी

यात्रियों की आरामदेह सुविधाओं को देखते हुए रेलवेे ने लिया निर्णय

 | 
Bhopal Train

भोपाल। विंडो से वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन की आरक्षित बोगी में चढ़ने वाले यात्रियों पर अब रेलवे सख्ती बरतेगा। अगर यात्री के पास ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं है तो वह यह सोचकर ट्रेन में सवार नहीं हों कि उन्हें सीट मिल जाएगी। अब तक पीएनआर पर एक सीट कंफर्म होने पर सभी यात्री सफर करते थे, इसकी वजह से ट्रेनों में जरूरत से ज्यादा भीड़ बढ़ जाती थी। अब ट्रेनों में ही सख्ती से चेकिंग हो रही है।


टिकट चेकिंग स्टाफ को भी ट्रेनों में लगाया
पश्चिम रेलवे ने पिछले महीने ही अपने सभी टिकट चेकिंग स्क्वॉड को खत्म कर ट्रेनों में चेकिंग के लिए लगा दिया है। दरअसल साल 2015 ने अपने जारी आदेश को दोहराया है और पहले बने रेलवे यात्रा संबंधी नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ ट्रेनों में भेजा जा रहा है। ऐसा इसलिए कि ट्रेनों के स्लीपर और एसी क्लास में सिर्फ वे ही यात्री सफर कर सकें, जिनके पास कंफर्म टिकट है। अब यात्री ने वेटिंग टिकट के साथ सफर किया तो पेनल्टी के साथ ही आगामी स्टेशन पर उतरना होगा।


पिछले कुछ दिनों में यात्री सुविधाओं को लेकर 36 फीसदी शिकायतें बढ़ गई हैं। अब तक विशेष श्रेणी का वेटिंग काउंटर टिकट लेकर रेल यात्री सफर कर लेते हैं। साथ ही एक पीएनआर पर एक सीट कंफर्म होने पर वेटिंग के सभी अन्य यात्री भी सफर कर लेते थे। इस कारण स्लीपर और एसी कोच में तय सीट के मुकाबले अधिक यात्री हो जाते थे। यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर रेलवे ने 18 जून को चेकिंग स्क्वॉड बंद कर टिकट चेकिंग से जुड़े स्टाफ को ट्रेनों में चेकिंग के लिए लगा दिया है। ताकि संबंधी कोच में सीट के अनुसार ही यात्री आराम से सफर कर सकें। 


भरनी होगी पेनाल्टी 

  1. ट्रेनों में वेटिंग और जनरल की टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में सफर करने पर पेनल्टी भरनी होगी।
  2. एसी कोच में वेटिंग टिकट पर सफर करने पर 440 रुपए की पेनल्टी और अगले स्टेशन का किराया देना होगा।
  3.  स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट पर सफर करने पर 250 रुपए की पेनल्टी के साथ आगामी स्टेशन तक का किराया देना होग

कंफर्म टिकट लेकर यात्रा के बारे में अनाउंसमेंट
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में मालवा एक्स. की क्लोन ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही है। इस ट्रेन को नियमित करने के लिए रतलाम मंडल ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है। पीआरओ शर्मा ने बताया कि कंफर्म टिकट लेकर ही यात्रा करने को लेकर प्लेटफार्म पर अनाउंसमेंट भी किया जाएगा।