MP News: हड़ताल पर गए प्रदेश के 10 हज़ार से अधिक डॉक्टर, अस्पतालों में मचा हाहाकार

भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री के घर का किया घेराव, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर सहित सभी जिलों में भी प्रदर्शन तेज
 
 | 
sds

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के हजारों डॉक्टर आज हड़ताल पर चले गए। जिसके बाद से प्रदेश भर की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है मंगलवार को डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी। वही अस्पतालों में भर्ती मरीज और उनके परिजन डॉक्टर्स की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है।


इधर लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को बिगड़ता देख पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद स्थापित कर उनकी मांगों के निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल सके और आम जनता एवं गंभीर मरीजों को असुविधा ना हो।
fdsfs

प्रदेश के 52 जिला चिकित्सालय के साथ सभी नव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर इस हड़ताल में शामिल है भोपाल के चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के बंगले का घेराव भी किया। इधर रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर सहित तमाम बड़े शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं चिंताजनक हालत पर पहुंच चुके हैं। डॉक्टर का कहना है कि यदि आज भी कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे।

माना जा रहा है कि अगर कल से डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए तो इस दौरान अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेगी तथा पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था बीएचएमएस डॉक्टरों के भरोसे रहेगी। बता दें कि प्रदेश में 10,000 से अधिक डॉक्टर हड़ताल पर है डॉक्टर से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं डॉक्टर्स को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर्स का भी समर्थन प्राप्त है। इससे पहले उन्होंने काली पट्टी बांधकर सोमवार को प्रदर्शन किया था। दरअसल डीएसीपी लागू करने, अधिकारियों के हस्तक्षेप रोकने, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू की है।