MP News: खुशखबरी! सावन माह में लाड़ली बहनों को मिलेगी 250 रुपए अतिरिक्त राशि, मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला
सीएम डॉ मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन में राखी बंधवाने का किया आह्वान
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत लाड़ली बहनों को मिलने वाली १२५० की राशि के अतरिक्त २५० रूपए सावन में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मिलेंगे। दरअसल प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई।
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने रक्षा बंधन से पहले बहनों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की कि सावन माह में हर लाड़ली बहना के खाते में महीने की पहली तारीख को 250 रुपए अंतरिक किए जाएँगे। खास बात यह है कि ये राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए से अलग राशि होगी। इसी के साथ नई आईटी पॉलिसी भी बनाई गई है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र में बहनों से राखी बंधवाने का आह्वान भी किया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है इसीलिए सरकार बहनों को ये तोहफ़ा दे रही है। सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए अंतरित किए जाएंगे और ये राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी।
इसके अलावा में कैबिनेट मीटिंग में मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में आईटी/आईटीईएस ईएसडीएम डाटा सेंटर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए म.प्र आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति-2023 में संशोधन करने की स्वीकृति दी हैं। संशोधन अनुसार पात्र निवेशक इकाइयों को म.प्र आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति-2023 का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
साथ ही मंत्रि-परिषद् द्वारा उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए अतिरिक्त 91 पद और 7 करोड़ 46 लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी हैं। इसमें संसाधन तथा वाहन व्यवस्था सहित योजना पर आने वाले वार्षिक आवर्ती व्यय भार 6 करोड़ 41 लाख रूपये और अनावर्ती व्यय भार 1 करोड़ 5 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी।